Bihar News: ड्यूटी के दौरान रील बनाने का शौक महिला सिपाही को पड़ा भारी, SSP ने किया सस्पेंड
छपरा में ड्यूटी के दौरान रील बनाने के शौक के कारण महिला सिपाही को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई है। महिला सिपाही ने जातीय वर्चस्व वाले गाने पर रील बनाई थी। एसएसपी ने स्पष्टीकरण मांगा जो संतोषजनक नहीं होने पर निलंबन कर दिया गया। महिला सिपाही से विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध सात दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा नगर थाना के थानाध्यक्ष कार्यालय में रील बनाना महिला सिपाही को महंगा पड़ा है। इंटरनेट मीडिया पर रील प्रसारित होने के बाद इस मामले में एसएसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महिला सिपाही निलंबित
सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने उन्हें निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार इंटरनेट मीडिया पर एक प्रसारित वीडियो पुलिस प्रशासन को प्राप्त हुआ।
इस वीडियो में नगर थाने के थानाध्यक्ष कार्यालय कक्ष में नगर थाना में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही(1385) अंशु आनंद द्वारा जातीय वर्चस्वता से संबंधित बैकग्राउंड ऑडियो के साथ वीडियो बनाया गया था। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सिपाही का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने महिला सिपाही अंशु आनंद से इस संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की। महिला सिपाही द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया है।
विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग
इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को समय- समय पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।