Purnia News: पूर्णिया में बेखौफ बदमाश, स्कूल जा रहे शिक्षक से लूट का प्रयास; विरोध करने पर मारी गोली
बिहार के पूर्णिया जिले में जानकीनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर आईटीआई कॉलेज चैनपुरा के सामने स्कूल जा रहे एक शिक्षक को अपराधियों ने गोली मार दी। घायल शिक्षक जो अररिया जिले के निवासी हैं को गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिक्षक को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मारी जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
संवाद सूत्र, जानकीनगर (पूर्णिया)। एनएच 107 पर मधेपुरा-पूर्णिया सीमा के करीब जानकीनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर आईटीआई कॉलेज, चैनपुरा के सामने बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक के साथ लूटपाट व फिर उन्हें अगवा करने की कोशिश की।
अगवा करने का विरोध करने पर चलाई गोली
शिक्षक द्वारा विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दी। शिक्षक को कमर के नीचे दो गोलियां लगी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनका उपचार जीएमसीच, पूर्णिया में चल रहा है। बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली मिस फायर हो गई।
पीड़ित मु. जुनैद हाजी जानकीनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय चैनपुरा में उर्दू शिक्षक के रुप में पदस्थापित हैं। वे अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के टपरा टोली के रहने वाले हैं और घर से स्कूल आने के दौरान ही इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया।
गोली चलने की आवाज सुन लोगों के दौड़ने पर दोनों बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। वारदात के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है।
स्कूल जाने के दौरान बदमाशों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार दोनों बदमाशों में से एक ने चेहरे पर हेलमेट जबकि दूसरे ने मास्क लगा रखा था। जख्मी शिक्षक मु.जुवैद हाजी ने बताया कि वे रोजाना की तरह अपने घर से बाइक से स्कूल आ रहे थे। इसी क्रम में नारायणपुर आईटीआई कालेज चैनपुरा के पास एक बाइक पर सवार दो हथियार बंद बदमाश पीछा करते हुए गाड़ी रोकने का इशारा किया।
हेलमेट और मास्क से कवर किया चेहरा
इनमें से एक बदमाश ने हेलमेट, जबकि दूसरे ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। शिक्षक ने बताया कि बाइक रोकते ही बदमाशों ने पिस्टल तान दी और मुझे बाइक से उतार दिया।
बदमाशों ने पास में रखे सारे रुपये निकालने को कहा। रुपये नहीं होने की बात कहने पर अगवा करने की नियत से बदमाशों ने अपनी बाइक पर मुझे बिठाने का प्रयास किया।
जब इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने गोली चला दी, जो मिस फायर हो गया। इसी बीच वे बदमाशों को चकमा देकर भागने लगे तो भागने के क्रम में बदमाशों ने दो गोलियां चला दी, जो कमर के निचले हिस्से में लगी और मैं गिर पड़ा। गोली चलने व चीखने की आवाज सुन लोगों को आते देख दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर हथियार लहराते हुए भाग निकले।
जांच में जुटी पुलिस
बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि जानकीनगर थाना क्षेत्र में शिक्षक से लूटपाट के इरादे को लेकर दो राउंड गोली चली है। शिक्षक को गोली लगी है, जिनका इलाज पूर्णिया में चल रहा है। घटना को लेकर आसपास के कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई है। जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।