Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: शादी का झांसा देकर युवती से 6 महीनों तक यौन शोषण करता रहा प्रेमी, गर्भवती होने पर छोड़ा

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:05 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां दिल्ली में नौकरी करने वाले इंजीनियर ने इंस्टाग्राम पर मिली युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसका यौन शोषण किया। गर्भवती होने पर युवती द्वारा जब युवक पर शादी का दवाब बनाया जाने लगा तो युवक ने उसके साथ मारपीट करके जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    दिल्ली में दरभंगा के इंजीनियर ने छह महीने तक युवती से किया यौन शोषण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और गर्भपात होने के बाद मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में युवती ने नगर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें दरभंगा बराउर कमलपुर के श्याम बाबु यादव समेत अन्य को नामजद करते हुए पांच अज्ञात को आरोपित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल पहले हुई दोस्ती

    नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए युवती ने कहा कि एक वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती आरोपित से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों का प्रेम-संबंध शुरू हुआ।

    छह महीने तक किया यौन शोषण

    आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसे दिल्ली बुलाया। वह दिल्ली में एक इंटरनेशनल कंपनी में इंजीनियर है। शादी का प्रलोभन देकर युवक ने छह महीने तक यौन संबंध बनाया। गर्भवती होने पर गर्भपात कराने को मजबूर किया। इश दौरान विरोध करने पर मारपीट की। इससे युवती की तबीयत बिगड़ गई।

    युवक ने किया शादी से इनकार

    इलाज के बाद फिर युवती ने आरोपित से शादी की बात की। इसके बाद आरोपित ने युवती के साथ अभद्र व्यवहार कर शादी से इनकार कर दिया। उसके पिता से आरोपित की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। युवती की मां और रिश्तेदारों द्वारा सामाजिक स्तर पर पंचायती कराने पर भी बात नहीं बनी। युवक ने धमकी दी कि जो करना है करो।

    जान से मारने की धमकी

    नौ मई की सुबह आरोपित के पिता बोलेरो से पांच अज्ञात बदमाशों को लेकर युवती के घर पहुंच गए। घर में घुसकर युवती की मां को धमकी दी कि मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

    उसके संबंधियों से शिकायत की तो हत्या कर लाश गायब करवा देंगे। इससे युवती मानसिक रूप से परेशान है, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस में की।

    ये भी पढ़ें

    Madhubani News: शादी की जिद पड़ी भारी, प्रेमी ने प्रेग्नेंट प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला; फिर मरा समझकर फेंका