Bihar: थाने में महिला सिपाही ने जातिवाद वाले गाने पर बनाई रील, मचा बवाल; DIG ने SP को दे दिया सख्त निर्देश
छपरा नगर थाने में एक महिला सिपाही द्वारा जातिवाद गाने पर रील बनाने से विवाद हो गया है। यह रील थाना अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में उनकी अनुपस्थिति में बनाई गई थी। रील वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। सारण के डीआईजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर पहले से ही रोक है।
जागरण संवाददाता, छपरा। मोबाइल से रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर फेमस होने का जुनून लोगों पर इस कदर बढ़ गया है कि इस चक्कर में सही गलत का फर्क भी भूल गए हैं।
इस बीच रील बनाने का नया मामला छपरा नगर थाना से सामने आया है। इस बार नगर थाने में पदस्थापित एक महिला सिपाही की रील इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है।
महिला सिपाही ने नगर थाने के थानाध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में जातिवाद के गाने पर रील बनाई है। महिला सिपाही की रील इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
हालांकि, रील प्रसारित होने के बाद पुलिस प्रशासन के लोग कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। महिला सिपाही की इस रील से पुलिस प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही है।
थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति बनाई गई रील
बताया जा रहा है कि नगर थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय कक्ष में रील बनाई गई। रील देखकर लगता है कि महिला सिपाही बिना वर्दी में है।
उल्लेखनीय हो कि डीजीपी ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन यूज करने पर रोक लगाया गया था।
इस संबंध में मुख्यालय की तरफ से आदेश भी जारी हुआ था। उसमें कहा गया था कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
हालांकि, उन्हें विशेष परिस्थिति में की-पैड वाला मोबाइल रखने को कहा गया था। पत्र में कहा गया था कि ड्यूटी के दौरान लगातार मोबाइल पर व्यस्त रहने के कारण काम पर असर पड़ता है, जो उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता के साथ-साथ पुलिस की छवि को धूमिल करता है।
इसके उल्लंघन को अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई भी करें। इस आदेश के बाद भी महिला सिपाही द्वारा थानाध्यक्ष के कक्ष में रील बनाई गई है, जिसमें बैकग्राउंड से जातिवाद वाला गाना बज रहा है, जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर सारण क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) निलेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एसपी को निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।