Saran News: स्कूल की आवश्यक जरूरतों को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, HM को दी गई जिम्मेदारी
सारण जिले के स्कूलों को अपनी जरूरतों जैसे अतिरिक्त कक्षाएं और बेंच डेस्क को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्राचार्यों को 24 घंटे के भीतर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपनी आवश्यकताओं की सूची अपलोड करने को कहा है जिसके बाद ही निर्माण कार्य कराया जाएगा। स्कूलों के लॉगिंग से एचएम संसाधन की डिमांड करेंगे।

जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले में अब स्कूलों की आवश्यक जरूरत को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। अपलोड करने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक को दी गई है। इसमें अतिरिक्त वर्ग कक्ष से लेकर चहारदीवारी,बेंच डेस्क की जरूरत को पोर्टल पर डालेंगे।
ई-शिक्षा कोष पर अपलोड करने का निर्देश
सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को 24 घंटों का समय दिया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले के सभी विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए प्राचार्यों को इसकी सूची ई-शिक्षा कोष पर अपलोड करनी होगी।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने पत्र जारी किया है। डीईओ द्वारा जारी पत्र में कहां गया है कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रधानाध्यापक वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए आवश्यक आधारभूत संरचनाओं को अपलोड करना है।
आवश्यक संसाधनों की करेंगे डिमांड
स्कूलों के लॉगिंग से एचएम स्कूल के लिए आवश्यक संसाधन का डिमांड करें। डिमांड करने वाले प्रधानाध्यापक को ही स्कूलों के लिए आवश्यक संरचना उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें वर्ग कक्ष से लेकर चहारदीवारी, बेंच डेस्क की जरूरत को पोर्टल पर डालने होंगे।
प्राचार्यों को 24 घंटे का समय
सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक को इसके लिए पत्र प्राप्ति के 24 घंटे का समय दिया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले के सभी विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए प्राचार्यों को इसकी सूची ई-शिक्षा कोष पर अपलोड करनी होगी।
इन विद्यालय के प्रधानाध्यापक करेंगे डिमांड
जिले के सभी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय व प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय लॉगिन के माध्यम से अपने विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण व जीर्णोंद्वार के लिए डिमांड कर सकते हैं।
मालूम हो कि बीते 31 मार्च के बाद जिले में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी विकासात्मक कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड से कराना है। इस क्रम में सभी विद्यालयों में चाहरदीवारी, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय, किचेन स्टोर, पेयजल के लिए बोरिंग, मोटर, पंप, पानी टैंक व ड्रिकिंग वाटर, स्टैंड।
बायोलॉजी, फिजिक्स व केमेस्ट्री के लिए प्रयोगशाला,आईसीटी लैब के लिए कमरा, स्मार्ट क्लास व पुस्तकालय के लिए कमरा,पिंक रूम व बालिका कॉमन रूम व बेंच डेस्क आदि की डिमांड कर सकते हैं। बताया जाता है कि विभाग द्वारा इस साल प्राथमिकता के साथ स्कूल की चहारदीवारी निर्माण कराने का निर्णय लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।