Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Salary: सक्षमता-दो पास शिक्षकों को जल्द मिलेगी पहली सैलरी, मार्च-अप्रैल का वेतन एक साथ

    Updated: Mon, 12 May 2025 02:57 PM (IST)

    बांका में सक्षमता-2 उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को जल्द ही नया वेतन मिलेगा। शिक्षा विभाग ने इस दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया है। एचआरएमएस ने प्राण नंबर मिलने के बाद लगभग 360 शिक्षकों का डेटा वेतन भुगतान के लिए भेजा है। इन शिक्षकों को प्राइमरी के लिए 25 हजार मिडिल के लिए 28 हजार और हाईस्कूल के लिए 31 हजार रुपये मिलेंगे।

    Hero Image
    सक्षमता-दो पास शिक्षकों को जल्द मिलेगी पहली सैलरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बांका। सक्षमता-दो पास कर विशिष्ट बने नियोजित शिक्षकों को नया वेतन जल्द मिलेगा। इस दिशा में शिक्षा विभाग ने काम तेज कर दिया है। एचआरएमएस ने प्राण नंबर मिलने के बाद इनमें अधिकांश शिक्षकों का डाटा वेतन भुगतान के लिए बांका को भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार शिक्षा विभाग का स्थापना शाखा इनके वेतन भुगतान की दिशा में काम कर रहा है। पटना से मिले करीब 360 शिक्षकों के डाटा को वेतन भुगतान के लिए तैयार कर कोषागार भेजा रहा है। अगले दो से तीन दिनों के अंदर इन शिक्षकों को नया वेतन मिलना शुरू हो जाएगा।

    विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद इन नियोजित प्राइमरी शिक्षकों को 25 हजार, मीडिल शिक्षकों को 28 हजार, हाईस्कूल शिक्षकों को 31 हजार और इंटर स्कूल शिक्षकों को 32 हजार रुपये मूल वेतन के आधार पर सभी भत्तों के साथ वेतन का भुगतान किया जाएगा। फरवरी में ही इन शिक्षकों ने विद्यालयों में योगदान किया है।

    तब से वे राज्यकर्मी या विशिष्ट शिक्षक का नया वेतन पाने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में उन्हें मार्च के साथ अप्रैल का भी वेतन भुगतान किया जाएगा।

    डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने बताया कि सक्षमता दो पास कर विभिन्न विद्यालयों में योगदान करने वाले शिक्षकों की संख्या करीब सात सौ है। इन्हें पहला नया वेतन मिलने का इंतजार है। इन्हें प्राण नंबर देने में कुछ समय लग गया। अब इनका वेतन भुगतान किया जा रहा है। करीब 360 शिक्षकों का डाटा एचआरएमएस ने वेतन भुगतान के लिए जिला को भेज दिया है। इन शिक्षकों को दो से तीन दिनों में पहला वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।

    नियोजित शिक्षकों को मार्च से नहीं मिला वेतन

    परीक्षा नहीं देने या परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक नहीं बनने वाले नियोजित शिक्षकों को मार्च से ही वेतन का इंतजार है। हालांकि, इन शिक्षकों की संख्या अब जिला में काफी कम हो गई है। हाई स्कूलों में इसकी संख्या पांच दर्जन तक सिमट कर रह गई है, जबकि प्राइमरी स्कूलों में भी संख्या छह सौ के आसपास ही बची रह गई है।

    बताया जा रहा है कि नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए राज्य मुख्यालय से इस वित्तीय वर्ष में अब तक आवंटन ही नहीं आया है। इस कारण इनके वेतन भुगतान में देरी हो रही है। इनका वेतन भुगतान अब भी शिक्षक नियोजन समिति के माध्यम से ही हो रहा है।

    ये भी पढ़ें- बिहार के 58 हजार नवनियुक्त शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, सैलरी को लेकर शिक्षा विभाग ने दिया अपडेट

    ये भी पढ़ें- BPSC Teacher Allowance: बीपीएससी शिक्षकों को अपडेट भत्ते का भुगतान जल्द, शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र

    comedy show banner
    comedy show banner