Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Teacher Allowance: बीपीएससी शिक्षकों को अपडेट भत्ते का भुगतान जल्द, शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र

    Updated: Fri, 09 May 2025 07:12 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा नियुक्त राज्य के सरकारी स्कूल के शिक्षकों के मकान किराया भत्ता वार्षिक वेतन वृद्धि और अन्य भत्ते अब एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी को पत्र लिखा है ताकि शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन का भुगतान किया जा सके।

    Hero Image
    बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को अपडेट भत्ते का भुगतान जल्द

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत वैसे शिक्षक, जो बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा से नियुक्त हुए हैं, उन शिक्षकों का मकान किराया भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि एवं अन्य भत्ते एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट होंगे, ताकि उनके वेतनमान के साथ भुगतान जल्द हो सके। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी को पत्र लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग के सीएफएमएस-एचआरएमएस कोषांग के प्रभारी बाल्मीकि कुमार के हस्ताक्षर से बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के विशेष कार्य पदाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के मकान किराया भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि एवं अन्य भत्ते एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट करने का आग्रह किया गया था, लेकिन अभी भी वे एचआरएमएस पोर्टल पर जिला में ऑप्शन दिख नहीं रहा है।

    इसके मद्देनजर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के मकान किराया भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि एवं अन्य भत्ते एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट करते हुए इसकी सूचना मांगी गई है। साथ ही कहा गया है कि शिक्षकों के भत्ते आदि का भुगतान हेतु संबंधित पोर्टल पर सूचना अग्रसारित किया जाना चाहिए।

    बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा से नियुक्त शिक्षकों का भत्ता आदि अपडेट नहीं होने की लगातार शिकायतें शिक्षा विभाग को प्राप्त हो रही हैं।

    ये भी पढ़ें- BPSC ने 74 पदों पर निकाली भर्ती, मगर आवेदन मिले सिर्फ 2; योग्यता पर उठे सवाल

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: बिहार में 36968 शिक्षकों को 28 जिलों में मिले स्कूल, ज्वाइनिंग डेट का ये है अपडेट

    comedy show banner
    comedy show banner