Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah News: बेटी की शादी का कार्ड देने जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

    बेतिया में एक प्रॉपर्टी डीलर को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल प्रॉपर्टी डीलर का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का कारण प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय में रुपये की हेराफेरी बताया जा रहा है। घायल प्रापर्टी डीलर के बेटे ने दो लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है।

    By Manoj Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 18 Apr 2025 10:58 AM (IST)
    Hero Image
    घायल प्रापर्टी डीलर को अस्पताल ले जाते लोग

    जागरण संवाददाता, बेतिया। बाइक सवार दो बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़वा टोला के समीप प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव (45) को गोली मार दी। घटना के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में चल रहा इलाज

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाइन वार्ड 37 निवासी सुरेश यादव के बाएं सीने पर दो गोली लगी हैं, उनका इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है। प्रॉपर्टी डीलर अपनी पुत्री सुषमा कुमारी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

    5 मई को है बेटी की शादी

    प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव की बेटी की शादी पांच मई को होनी है। घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। घायल सुरेश यादव के पुत्र ने योगापट्टी के रमेश महतो व बीरबल प्रसाद पर गोली मारने का आरोप लगाया है।

    बेटे ने दो लोगों पर लगाया आरोप

    घटना का कारण प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय में रुपये की हेराफेरी बताया जा रहा है। सुरेश यादव के बेटे ने बताया कि दोनों आरोपितों ने व्यवसाय में एक से डेढ़ करोड़ रुपये का घोटाला किया है। रुपये हजम करने की नीयत से उनके पिता को गोली मारी है।

    अस्पताल में हंगामा

    इधर, घटना के बाद अस्पताल में नाराज स्वजन उग्र हो गए। एक्स-रे में देरी का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा करने लगे। हंगामे के कारण अस्पताल में आफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया, जिसके बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।

    एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी हो रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    ये भी पढ़ें

    Hajipur News: हाजीपुर में आंधी-तूफान के कहर ने छीन ली जिंदगी, पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत

    Bihar News: बिहार में परीक्षा माफियाओं पर EOU का शिकंजा, 175 का डोजियर तैयार