Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में परीक्षा माफियाओं पर EOU का शिकंजा, 175 का डोजियर तैयार

    बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 175 परीक्षा माफियाओं का डोजियर तैयार किया है। यह डोजियर प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कराने वाले अपराधियों की कुंडली है जिसमें उनके गिरोह की जानकारी है। इस डोजियर की मदद से पेपर लीक में शामिल अपराधियों पर नज़र रखी जा रही है और दूसरे राज्यों से भी मदद ली जा रही है।

    By Rajat Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 18 Apr 2025 09:58 AM (IST)
    Hero Image
    परीक्षा माफियाओं पर एक्शन की तैयारी में आर्थिक अपराध इकाई

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने करीब 175 परीक्षा माफियाओं का डोजियर तैयार किया है। यह डोजियर प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कराने वाले अपराधियों की कुंडली है, जिसमें उनके गिरोह के साथ विस्तृत जानकारी एक जगह इकट्ठा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराधियों पर रखी जा रही नजर

    इस डोजियर की मदद से पेपर लीक में शामिल अपराधियों पर नजर भी रखी जा रही है। इस डोजियर में कई ऐसे अपराधी भी हैं, जो दूसरे राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आरोपित हैं। ऐसे में इनकी गिरफ्तारी के लिए डोजियर के जरिए दूसरे राज्यों से भी मदद ली जा रही है।

    ईओयू कर रही जांच

    पिछले कुछ वर्षों में बिहार में सिपाही भर्ती, बीपीएससी, शिक्षक भर्ती, नीट और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षाओं में पेपर लीक व धांधली की घटनाएं हुई हैं। इन कांडों की जांच बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) कर रही है।

    वरीय अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में बिहार में हुए पेपर लीक की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की तलाश और नेटवर्क को खंगालने के बाद इस डोजियर को तैयार किया गया है। इनमें कई अपराधी गिरफ्तार भी हुए हैं, जबकि कइयों को गिरफ्तार किये जाने की प्रक्रिया चल रही है।

    डोजियर की मदद से अपराधियों तक पहुंचना होगा आसान

    पेपर लीक से जुड़े कई मामलों में आरोपित जमानत पर भी हैं। इस डोजियर की मदद से भविष्य में परीक्षा में धांधली या पेपर लीक का मामला सामने आने पर गिरोह तक पहुंचना आसान होगा। इसके साथ सतर्कता के तौर पर परीक्षा से पहले कुछ बड़े माफियाओं की ऑनलाइन-ऑफलाइन गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।

    इसका मदद से किसी भी एक अपराधी की संलिप्तता सामने आने पर उनके पूरे नेटवर्क तक पहुंच हो सकेगी। इनके विरुद्ध पूर्व के मामला होने से न्यायालय से सजा दिलाने में भी आसानी होगी।

    ये भी पढ़ें

    जयमाला के बाद दूल्हा शादी से मुकरा, सहेलियों के साथ इंतजार करती रही दुल्हन; फिर आया कहानी में ट्विस्ट

    Patna News: पटना में जब्त की गई 863 प्रतिबंधित रंगबिरंगी चिड़िया, 1 तस्कर गिरफ्तार