Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयमाला के बाद दूल्हा शादी से मुकरा, सहेलियों के साथ इंतजार करती रही दुल्हन; फिर आया कहानी में ट्विस्ट

    आदापुर में जयमाला के बाद फोटो सेशन को लेकर विवाद होने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप और ग्रामीणों के साथ सुलह के बाद मामला शांत हुआ। दूल्हे के पिता के आने और समझाने पर वह विवाह के लिए राजी हुआ जिसके बाद शादी संपन्न हुई।

    By Someshwar Prasad Verma Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 17 Apr 2025 09:25 PM (IST)
    Hero Image
    जयमाला के बाद दूल्हा शादी से मुकरा, सहेलियों के साथ इंतजार करती रही दुल्हन

    संवाद सूत्र, आदापुर। नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल गांव में गुरुवार की रात जयमाला के समय फोटो सेशन को लेकर उत्पन्न विवाद से शादी का माहौल नोकझोंक में बदल गया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। बिगड़ती स्थिति को देख लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से विवाद को सुलझाने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब कुछ हदतक सफलता मिली, लेकिन वर-वधु पक्ष के बीच हुई तू-तू मैं-मैं से विवाह का माहौल ही खराब हो गया। बताया जा रहा है कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीरगीर से बरात सिरिसिया माल गांव पहुंची थी। गाजे-बाजे के साथ बराती नाचते झुमते हुए वधु पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे। यहां तक सब कुछ ठीक रहा। आगे वरमाला हुई।

    फोटो सेशन में बिगड़ा माहौल

    वर-वधु ने एक-दूसरे को गले में जयमाला डाल शादी के रस्म को आगे बढ़ाया। तब फोटो सेशन करने को लेकर वर-वधु पक्ष के लोगों के बीच कहासूनी होने लगी। जिसे माहौल खराब होने लगा और देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गया। जिसे बाद बराती भाग निकले, लेकिन वधु पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके साथ कुछ लोगों को पकड़ लिया।

    इतने में पुलिस भी आ गई, फिर दोनों तरफ के लोगों के साथ बातचीत कर मामला को सुलझाने का प्रयास शुरू हुआ। थानाध्यक्ष राम शरण प्रसाद ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया और लंबी वार्ता के बाद दूल्हा विवाह करने को तैयार हुआ और पुलिस ने दोनों पक्षों को वापस घर भेजा।

    शादी के मंडप में दूल्हे ने किया शादी से इनकार

    साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। इसके बाद शादी के मंडप पहुंचे दूल्हे ने फिर से शादी करने से इनकार कर दिया। दूल्हे का कहना है कि जब तक घर से उसके पिता नहीं आ जाते, वह विवाह नहीं करेगा। तब वधु पक्ष ने पुनः इस मामले की जानकारी स्थानीय मुखिया राम एकबाल राय व थानाध्यक्ष राम शरण कुमार को दी।

    इसी बीच दूल्हे के साथ बंधक बना एक युवक भी भाग निकला। फिलहाल, पुलिस ने दूल्हे समेत चार अन्य को थाना लाकर सुरक्षित किया। दूल्हे के पिता को सूचना देकर थाने बुलाया गया। इस बीच दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ विवाह मंडप में दूल्हे का इंतजार करती रही।

    थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि वर-वधु पक्ष के बीच मुखिया सहित अन्य पंचों द्वारा आपसी सुलह का प्रयास सफल रहा और दोनों पक्ष के बीच देर शाम पुनः वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

    ये भी पढ़ें- जीजा-साली के बीच इश्क, पत्नी का भी 'अफेयर'; फिर मौत से खुला बिहार की इस फैमिली का डार्क सीक्रेट!

    ये भी पढ़ें- बेताबी ऐसी कि शादी की तारीख का भी नहीं हुआ इंतजार, अजीत और अंजली ने भागकर लिए 7 फेरे