खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र में जीजा दीनदयाल की हत्या का मामला सामने आया है जिसमें लव ट्रायंगल की आशंका जताई जा रही है। मृतक की साली ने जीजा से प्रेम संबंध होने की बात स्वीकार की है वहीं पत्नी के अवैध संबंध भी सामने आए हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है और जांच जारी है। दीनदयाल बेगूसराय के रहने वाले थे।
जागरण संवाददाता, खगड़िया। खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र में घटित एक घटना आजकल काफी चर्चा में है। इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर भी हलचल तेज है। हालांकि, इंटरनेट मीडिया पर जारी वीडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है। जीजा और साली के बीच इश्क व जीजा की पत्नी का एक अन्य आशिक के साथ प्रेम प्रसंग में दीनदयाल (जीजा) की हत्या का मामला सामने आया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि, अब तक पुलिस दीनदयाल की मौत को लेकर आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी हुई है। दीनदयाल बेगूसराय जिले के बड़ी सांख का रहने वाला था। तीन दिन पहले उसका शव बछौता-अलौली पथ में एक वाहन पर पुलिस को मिला।
इस आलोक में मृतक के भाई संजीव कुमार की लिखित शिकायत पर दीनदयाल की पत्नी साजो देवी, सास अनिता देवी, ससुर टुनटुन साह, दीन दयाल की पत्नी का आशिक कहे जाने वाला रमन कुमार राणा समेत आधे दर्जन को आरोपित किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जिस साली से दीनदयाल के इश्क की बात बताई जा रही है, वह केस की गवाह बनी है और शव के साथ ही मृतक जीजा के घर चली गई है।
मृतक की साली ने प्रेम की बात कबूल की
मृतक दीनदयाल की साली ने इंटरनेट मीडिया पर कबूल किया है कि उसके जीजा दीनदयाल से उसकी बातचीत होती थी और प्रेम भी था। उसका कहना है कि उसकी बहन साजो देवी (दीनदयाल की पत्नी) की किसी दूसरे से बातचीत होती थी। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद था।
उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन और उसके आशिक ने मिलकर उसके जीजा दीनदयाल की साजिश के तहत हत्या कर दी। मृतक का ससुराल कमाथान में था। इधर, पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच में जुटी हुई है।
पुलिस को मिली शव की सूचना
बता दें कि मोरकाही पुलिस को 14 अप्रैल को 12 बजकर 17 मिनट पर फोन से सूचना मिली कि एक युवक का शव गड्ढे में पड़ा हुआ है। केस के जांचकर्ता राजू कुमार का कहना है कि जब वहां पहुंचे, तो शव गड्ढे में नहीं एक वाहन में मिला। वाहन बेगूसराय के मृतक के ममेरा भाई का बताया गया।
युवक के शरीर पर कोई जख्म नहीं मिला। पोस्टमार्टम के दौरान भेसरा को रिजर्व किया गया है। ऐसे में भेसरा की फोरेंसिक जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइलों का सीडीआर समेत अन्य की जांच किए बगैर निर्णय लेने में परेशानी है।
पुलिस के सामने एक और गुत्थी
जांच इस ओर भी की जा रही है कि युवक अपने ससुराल कामाथान उस दिन गया था कि नहीं। मृतक के ममेरे भाई के वाहन पर शव क्यों मिला। जहां गड्ढे में शव होने की बात कही गई, वहां ऐसा कोई निशान नहीं मिला।
तकनीकी जांच चल रही है। मामला पेचीदा है। मोबाइल सीडीआर के अवलोकन से स्पष्ट हो पाएगा कि दीनदयाल की किस-किससे बात होती थी और उसकी पत्नी साजो देवी की किस-किस से बातचीत होती थी। गहन जांच की जा रही है। - संजय कुमार, एसडीपीओ- टू, अलौली, खगड़िया
ये भी पढ़ें- राधे-राधे जपते हुए 108 कदम चली महिला, जब तक पीछे पलटी... तब तक हो चुका था 'खेल'
ये भी पढ़ें- बेताबी ऐसी कि शादी की तारीख का भी नहीं हुआ इंतजार, अजीत और अंजली ने भागकर लिए 7 फेरे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।