Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना में जब्त की गई 863 प्रतिबंधित रंगबिरंगी चिड़िया, 1 तस्कर गिरफ्तार

    पटना में वन विभाग ने पाटलिपुत्र बस स्टैंड पर छापेमारी कर 863 प्रतिबंधित रंगबिरंगी चिड़िया जब्त की है। झारखंड के पलामू से लाई जा रही इन चिड़ियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई चिड़ियों में पैराकीट और स्केली ब्रेस्टेड मुनिया प्रजातियां शामिल हैं। पटना इन पक्षियों की तस्करी का एक प्रमुख मार्ग है। इसके पहले पटना जंक्शन पर जब्ती की गई थी।

    By Mritunjay Mani Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 17 Apr 2025 08:28 PM (IST)
    Hero Image
    वन प्रमंडल द्वारा जब्त किया गया प्रतिबंधित पक्षी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। प्रतिबंध के बावजूद रंगबिरंगी छोटी पक्षियों की तस्करी जारी है। पटना के रास्ते अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर इनकी बिक्री की जाती है। इसको लेकर अब वन प्रमंडल सक्रिय हो गया है।

    इसी क्रम में पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस पड़ाव बैरिया में छापेमारी कर बड़ी संख्या में ऐसी पक्षियों को जब्त किया गया। कुल 863 प्रतिबंधित पक्षियों को जब्त करते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। इन्हें झारखंड के पलामू से लाया जा रहा था। बस से उतारे जाने के बाद जब्ती की कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    863 प्रतिबंधित पक्षी जब्त

    पटना वन प्रमंडल के डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि अनुसूची श्रेणी टू की दो प्रकार की 863 प्रतिबंधित पक्षी को जब्त किया गया है। इनमें पैराकीट श्रेणी की 29 और स्केली ब्रेस्टेड मुनिया प्रजाति की 834 पक्षी हैं।

    उन्होंने बताया कि पटना ट्रांजिट रूट है। इसके पहले पटना जंक्शन पर जब्ती की गई थी। रेल और बस मार्ग से तस्कर प्रतिबंधित पक्षियों को व्यवसायिक दृष्टिकोण से तस्कर लाते हैं। इनके रखने, व्यवसाय करने पर तीन साल की कारवास का प्रविधान है।

    टीम बनाकर की कार्रवाई

    उन्होंने बताया कि भारत सरकार की संस्था वाइड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने सूचना दी थी कि पलामू से पैराकीट और स्केली ब्रेस्टेड मुनिया बस से पटना ले जाई जा रही है। इसके बाद उन्होंने एक टीम का गठन किया और खुद भी बस पड़ाव पहुंच गए।

    टीम के सदस्यों को मौके पर प्रशिक्षण दिया। बस आने तक टीम के सदस्य आम यात्री की तरह बैठे थे। बस से जैसे ही पक्षियों को नीचे उतारा गया, छापेमारी दल ने धावा बोल दिया। ऑटो पर रखने के क्रम में पक्षियों को जब्त कर लिया गया।

    पलामू निवासी तस्कर पूछताछ के बाद भी नहीं बता रहा है कि वह पक्षियों को किस स्थान पर ले जा रहा था। पटना वन प्रमंडल सिविल कोर्ट बंद रहने के कारण तस्कर को कोर्ट में पेश नहीं कर सका। गुरुवार की सुबह में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    Patna News: दानापुर में फरक्का एक्सप्रेस में चेकिंग, बोगी में टॉर्च जलाते ही उड़े होश; पति-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार

    Bhagalpur News: भागलपुर में जमात-उल-मुजाहिदीन की दस्तक, हाई अलर्ट पर पुलिस