Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में जमात-उल-मुजाहिदीन की दस्तक, हाई अलर्ट पर पुलिस

    भागलपुर में बांग्लादेशी अलगाववादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के सदस्यों की संभावित गतिविधियों को लेकर पुलिस सतर्क है। रेंज आईजी ने भागलपुर बांका और नवगछिया के एसपी को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। आशंका है कि ये अलगाववादी वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन आयोजित कर सकते हैं इसलिए पुलिस बांग्लादेशी अलगाववादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है।

    By Kaushal Kishore Mishra Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 17 Apr 2025 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में हिंसा के चरम के बीच बांग्लादेशी अलगाववादियों के भागलपुर में प्रवेश करने की सूचना आने पर अब पुलिस भी सक्रिय हो गई है।

    बांग्लादेशी अलगाववादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन की गतिविधियों को लेकर रेंज आईजी विवेक कुमार ने रेंज के भागलपुर, बांका और नवगछिया एसपी को सभी एहतियाती कदम उठाने को कहा है, ताकि किसी विरोध-प्रदर्शन या अन्य तरह की गतिविधियों से विधि-व्यवस्था की स्थिति बाधित न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेशी अलगाववाद संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के करीब दो दर्जन सदस्यों के भागलपुर में प्रवेश करने की सूचना आई थी। 

    दो जत्थे में बटे अलगाववादी

    आईजी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि फरक्का एक्सप्रेस से मालदा से दो दर्जन के करीब अलगाववादी भागलपुर पहुंचे, जहां नाथनगर के चंपा नदी क्षेत्र में रात कुछ देर की पूर्व निर्धारित बैठक बाद वे दो जत्थे में बट कर बांका और अमरपुर चले गए।

    भागलपुर के ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय विशेष शाखा की टीम उस जत्थे की गतिविधियों का पता लगाने दो धार्मिक स्थलों के इर्दगिर्द गई। तब तक बैठक बाद उनके बांका- अमरपुर रवाना हो जाने की जानकारी मिली। पूरी गतिविधियों की जानकारी विशेष शाखा की टीम मुख्यालय को भी भेजी थी।

    पश्चिम बंगाल में हाल में शुरू हुई हिंसक घटनाएं और मुर्शिदाबाद से फैलते हुए दूसरे जिलों को प्रभावित करने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि भागलपुर, बांका और मुंगेर में वक्फ कानून के विरोध में रैली और विरोध-प्रदर्शन कराने की योजना पर अलगाववादियों की तरफ से काम किया जा रहा है।

    पुलिस हुई सतर्क

    खुफिया महकमा इस बात की आशंका भी जता रही है कि सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील भागलपुर-बांका-मुंगेर में विरोध प्रदर्शन कर हालात बिगाड़ना उनका मकसद हो सकता। पश्चिम हिंसा को भड़काने के पीछे जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के कट्टर समर्थक हो सकते है।

    इस बात की भी संभावना जताई जा रही कि जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेबीएम) जैसे समूहों ने बांग्लादेश सीमा से सटे मालदा, कलियाचक, धुलियान के अलावा सीमांचल में भी सक्रियता बना सकते है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस भी एहतियाती सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें-

    जीजा-साली के बीच इश्क, पत्नी का भी 'अफेयर'; फिर मौत से खुला बिहार की इस फैमिली का डार्क सीक्रेट!

    राधे-राधे जपते हुए 108 कदम चली महिला, जब तक पीछे पलटी... तब तक हो चुका था 'खेल'