Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Rain Alert: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, 30 एमएम तक होगी बारिश! 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी

    बिहार में मौसम फिर से करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने आंधी-बारिश की संभावना जताई है। 20-23 मार्च के दौरान पश्चिम और मध्य बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है। 22 और 23 मार्च को आंधी और बिजली तूफान की संभावना है। किसानों को सलाह दी गई है कि गेहूं के खेतों में नमी बनाए रखें।

    By Rajesh Kumar Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 19 Mar 2025 04:48 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, 30 एमएम तक होगी बारिश! 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी

    जागरण संवाददाता, सुपौल। बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) एक बार फिर करवट ले सकता है। इस बार मौसम विभाग ने आंधी-बारिश की संभावना जताई है। दरअसल, होली के बाद शनिवार से मौसम तुरंत-तुरंत बदलता रहा। शनिवार की सुबह कुहासे भरी थी। इसके बाद दिनभर तेज धूप रही। रविवार की सुबह भी घने कुहासा वाली ही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुहासा इतना घना था कि पत्तों से पानी की बूंद की तरह टपक रहा था। कुहासा समाप्त होने के बाद आसमान में बादल छाए नजर आने लगे। कुछ देर बाद मेघ की गर्जन के साथ बूंदाबांदी होने लगी। फिर पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। सोमवार से मौसम अपनी रंगत में आ गया। अब फिर बदलाव की संभावना जताई गई है।

    मौसम विभाग का अनुमान

    भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र अनिसाबाद के अनुसार, पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवाती संचरण बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण-पूर्वी ईरान और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है।

    कुछ स्थानों पर हो सकती है हल्की से मध्यम वर्षा

    उपरोक्त मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से बिहार में आर्द्रता में वृद्धि होने से 20-23 मार्च की अवधि के दौरान विशेषकर पश्चिम और मध्य बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा (Bihar Rain Forecast) का पूर्वानुमान है। बताया गया है कि 10-30 एमएम तक वर्षा हो सकती है।

    22 और 23 मार्च को आंधी-तूफान की संभावना

    इधर, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने मौसम संबंधी पूर्वानुमान जारी किया है। उसके मुताबिक 22 और 23 मार्च को आंधी और बिजली, तूफान की संभावना जताई गई है।

    तापमान का हाल

    • इन दोनों दिन अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
    • बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी तापमान इसी तरह रहने की संभावना है।
    • आनेवाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
    • इसके साथ ही हवा की गति भी तेज होने की संभावना है।

    किसानों को दी गई ये सलाह

    किसानों को सलाह दी गई है कि गेहूं के खेतों में नमी बनाए रखें। तापमान बढ़ने पर फसल की अच्छी बढ़वार के लिए नमी बनाए रखना आवश्यक बताया गया है।

    ये भी पढ़ें- Rain In Jharkhand: झारखंड में बिगड़ा मौसम, इस जिले में भारी बारिश और बर्फबारी ने मचाई तबाही; बेघर हुए लोग

    ये भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों के लोग रहें सावधान, आंधी-तूफान और ओले के साथ तेज बारिश का अलर्ट