Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों के लोग रहें सावधान, आंधी-तूफान और ओले के साथ तेज बारिश का अलर्ट
Bihar Weather बिहार में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है जिसके कारण अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट आ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 20 मार्च को रोहतास भभुआ औरंगाबाद गया नवादा जमुई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। रोहतास औरंगाबाद गया नवादा में ओले के साथ तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार के मौसम में बदलाव की संभावना है। पछुआ के कारण देश के अन्य हिस्सों में एक हफ्ते तक जहां लू की चेतावनी है वहीं, बिहार में बेहतर मौसम के संकेत मिल रहा है।
बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे चक्रवातीय परिसंचरण के कारण बिहार में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 20 मार्च को बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।
20 मार्च को इन 12 जिलों में बारिश की संभावना
20 मार्च को रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की भी संभावना है।
इन 4 जिलों में ओले के साथ तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा में तेज आंधी और बारिश के साथ ओला गिरने का पूर्वानुमान जताया गया है। 20-30 किमी प्रतिघंटा हवा की गति रहेगी। इस दौरान किसानों को सावधान रहने की जरूरत है।
बिहार दिवस के मौके पर पटना सहित अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
नवादा जिले में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी
नवादा जिला अंतर्गत सोखोदेवरा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी रोशन कुमार ने कहा कि नवादा जिले में अगले 72 घंटे के अंदर जिले के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात एवं ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।
इस अवधि में नौ से 25 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण पश्चिमी एवं दक्षिण पूर्व हवा चलने की संभावना है। किसान भाइयों को सलाह दी गई है कि कटे हुए अथवा खुले स्थानों में रखे हुए खरीफ एवं रबी फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारण कर लें। ताकि फसल को नुकसान न पहुंचे।
आरा में मौसम का मिजाज
आरा में गर्मी के मौसम की शुरूआत से पहले तापमान में जारी उतार-चढ़ाव बदलते मौसम में बीमारियों के बढ़ने का संकेत दे रहा है। सप्ताह भर से दोपहर में बढ़े तापमान की तल्खी के कारण, जहां धूप में बाहर निकलना मुश्किल साबित हो रहा है, वहीं देर रात के बाद सुबह होने तक सिहरन पैदा करने वाली गुनगुनी ठंड हाल ही में धो सुखाकर बक्से में रखे गए गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस करा रही है।
न्यूनतम तापमान अभी भी 18-19 डिग्री सेल्सियस पर टिका हुआ है। मंगलवार की सुबह 5.58 बजे सूर्याेदय के समय तक न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर बरकरार था।
हाजीपुर में अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर
बदलते मौसम के बीच अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी एवं तेज पछुआ हवा के बीच अग्निकांड की संभावना बढ़ गई है। इसके बाद अग्निशमन विभाग ने तीनों अनुमंडलों के संवेदनशील एवं प्रमुख स्थानों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।