Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain In Jharkhand: झारखंड में बिगड़ा मौसम, इस जिले में भारी बारिश और बर्फबारी ने मचाई तबाही; बेघर हुए लोग

    झारखंड में आए तूफान और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। धिरोल पंचायत के कई गांवों में दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गए हैं और कई परिवार बेघर हो गए हैं। बिजली के खंभे टूटने से 1000 से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है। पीड़ित परिवार राहत की आस लगाए हुए हैं। प्रशासन को तत्काल प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करनी चाहिए।

    By Shiv Shankar Sah Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 19 Mar 2025 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, पोटका। धिरोल पंचायत के बांगो, नूतनडीह, महुलटांड़ आदि जगहों में सोमवार को आए तूफान एवं ओलावृष्टि से एक दर्जन घरों के छप्पर उड़ चुके हैं। जो पूरी तरह से बेघर हो गए हैं।

    एक दर्जन से ज्यादा परिवार को आंशिक क्षति पहुंची है। पिछले 24 घंटे से एक हजार घरों में बिजली भी नहीं है। इस तूफान से कई खंभे टूट चुके हैं।

    जिसके कारण अब तक बिजली विभाग द्वारा राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है। तूफान से पीड़ित परिवार राहत की आस लगाए पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं।

    पंचायत के उप मुखिया रामेश्वर सरदार ने कहा कि पीड़ित परिवारों का मुआयना कर रहा हूं कई ऐसे एकल विधवा परिवार हैं। जिनके घर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

    ये हुआ नुकसान

    • कई किसानों के 40 से 50 क्विंटल धान पानी में भीग चुके हैं। किसानों के पास खाने को दाना नहीं है। चावल, कपड़े भीग चुके हैं। पीड़ित परिवार अपने आंशुओं को दबाए हुए हैं, बिखरे आसियाने को समेटने में जुटे हुए हैं।
    • उप मुखिया रामेश्वर सरदार ने कहा कि तत्कालीन पीड़ित परिवारों को चिह्नित करते हुए तिरपाल, अनाज आदि मुहैया कराने की आवश्यकता है।
    • साथ ही प्राथमिकता के आधार पर इन्हें प्रधानमंत्री या अबुआ आवास उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

    ये लोग हुए बेघर

    धिरोल पंचायत के नूतनडीह में विष्णु सरदार, रिंकू सरदार, पुकुलु सरदार, राजेश सरदार, लखीराम सरदार, बांगो गांव में रोहित सरदार रोगा उरांव, अधीर गोप, अभिराम सरदार, मंजू गोप तथा एकल विधवा करमती उरांव, थूल्ली उरांव, मिठू गोप सुशेन गोप तथा आवास विहीन परिवारों में प्रकाश उरांव,अनिल गोप मंजूस गोप, टीकाराम गोप, शिवचरण गोप धनंजय गोप आदि पूरी तरह से बेघर हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पूरे गांव के 1000 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। इसके साथ-साथ सब्जी के फसल को भी ओलावृष्टि से आंशिक क्षति पहुंची है।

    रातभर अंधेरे में रहे तुरामडीह कॉलोनी के लोग

    जमशेदपुर में सोमवार शाम आयी तेज आंधी-वर्षा के चलते यूसिल तुरामडीह कालोनी समेत कंपनी का पावर करीब 18 घंटे तक बाधित रहा। मंगलवार सुबह 11 बजे कंपनी समेत कॉलोनी में बिजली बहाल हुई।

    इस दौरान यूसिल तुरामडीह माइंस समेत मिल में कामकाज ठप रहा। इससे यूसिल को करोड़ों का नुकसान हुआ है। बिजली गुल होने के चलते तुरामडीह कॉलोनी के लोगों ने रातभर अंधेरे में गुजारा।

    जानकारी के अनुसार कॉलोनी परिसर में कई स्थानों पर पेड़ बिजली के तार पर गिरने के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही।

    यह भी पढ़ें-

    झारखंड में बंगाल की खाड़ी की हवा का दिख रहा असर, आज 6 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी

    झारखंड में तूफान का अलर्ट, हर घंटे 50 KM होगी हवा की रफ्तार; आसमान से बरसेगी आफत