Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: पैसे के विवाद में दो मौलानाओं पर चाकू से हमला, एक की मौत; जांच में जुटी पुलिस

    बिहार के सिवान में देर रात पैसों के लेन-देन को लेकर शुरू हुए विवाद में कुछ लोगों ने दो मौलानाओं पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक मौलाना की मौत हो गई वहीं दूसरे मौलान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

    By Vidya sagar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 02 Feb 2025 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    मौलाना की चाकू मारकर हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, सिवान। सिवान जिले के पचरुखी थाना के मंद्रपाली में शनिवार की देर रात पैसे के विवाद में दो मौलानाओं पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले एक मौलाना की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन से घर जाने के दौरान हुआ विवाद

    सिवान पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दो मौलवी दिलशाद व अब्दुल बारी ने शनिवार की रात स्टेशन से घर जाने के लिए गाड़ी मंगवाई। इस दौरान गाड़ी में बैठे लोगों के साथ पैसे को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी क्रम में पचरुखी बाजार के पास विवाद बढ़ गया और गाड़ी में बैठे लोगों ने दोनों मौलानाओं पर चाकू से हमला कर दिया।

    अब्दुल बारी का चल रहा इलाज

    हमले में दिलशाद की मौत हो गई। वहीं, अब्दुल बारी का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं घटना स्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

    औरंगाबाद : हत्या के प्रयास में पांच व शराब मामले में 30 गिरफ्तार

    जिला पुलिस ने शुक्रवार रात्रि गंभीर कांडों में फरार आरोपितों, अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष गिरफ्तारी अभियान चलाया। सभी थाना की पुलिस ने अभियान के तहत फरार अपराधियों और आरोपितों के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। इस दौरान 118 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

    • एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अभियान के दौरान हत्या के प्रयास में पांच और शराब मामले में 30 लोगों को पकड़ा गया है।
    • अन्य मामलों में 80 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। छह वारंट और तीन कुर्की का निष्पादन किया गया है।

    33 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया

    अभियान के दौरान 921 वाहनों की जांच की गई है। 33 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है। साइबर थाना पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी की 31415 रुपये रिकवर कर पीड़ित ग्राहक को सौंपा गया है। बताया कि कुटुंबा थाना पुलिस ने लूट मामले में 14 वर्ष से फरार रसलुपुर गांव निवासी शषांक शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

    शनिवार को इसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया है। कासमा थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास मामले में नराइच गांव निवासी विनय सिंह और रिसियप थाना पुलिस ने नोनिया बिगहा गांव निवासी राजा सिंह को गिरफ्तार किया है। मदनपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

    फेसर थाना पुलिस ने अनु जाति जन जाति मामले में दोसमा गांव निवासी डल्लू कुमार, माली थाना पुलिस ने अवैध खनन में फरार आरोपित करहारा गांव निवासी राजेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। एसडीपीओ ने बताया कि 80 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था।

    तीन वैसे आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ न्यायालय से कुर्की वारंट निर्गत था। नबीनगर, पौथू और देवकुंड थाना पुलिस ने अभियान के तहत बड़ी मात्रा में शराब को जब्त किया है।

    देवकुंड पुलिस ने बाइक के साथ तस्कर वनरंगा गांव के धीरज कुमार, पौथू थाना पुलिस ने ईटार गांव निवासी प्रमीला कुमारी पति राजेश माली और अंबा थाना पुलिस ने बाइक के साथ सिमरा थाना क्षेत्र के बहादुर गांव निवासी अमृत कुमार, ढिबरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी शंभु कुमार को गिरफ्तार किया है। 143 लीटर शराब पकड़ा गया है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार में शिक्षिका की रस्सी से बांधकर पिटाई, वजह कर देगी हैरान; 5 लोगों पर केस दर्ज

    Chhapra News: छपरा में 93 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन