Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में शिक्षिका की रस्सी से बांधकर पिटाई, वजह कर देगी हैरान; 5 लोगों पर केस दर्ज

    बिहार के पूर्णिया जिले में एक महिला शिक्षिका द्वारा घर नहीं खाली करने पर मकान मालकिन और उसके सहयोगियों ने शिक्षिका को रस्सियों से बांधकर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शिक्षक संघ ने भी इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

    By Manoj Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 02 Feb 2025 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    मकान मालकिन ने सड़क पर फेंका शिक्षिका का सामान

    संस, कसबा (पूर्णिया)। एक महिला शिक्षिका को किराए का रूम खाली नहीं करने की सजा मकान मालकिन एवं उनके सहयोगियों ने यातना के साथ दी। आरोपितों ने महिला शिक्षिका को घर के अंदर ही मोटी-मोटी रस्सियों से हाथ पैर बांध कर पिटाई की। यही नहीं उसके बाद उरूम में रखे सारे सामनों को सड़क किनारे फेंक दिया। पूरा मामला नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 14 के तीनपनियां मोहल्ले का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबरन बंधक बनाया

    तीनपनियां मोहल्ले में श्रवण कुमार साह के आवास पर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय यासीन टोल की सहायक शिक्षिका ऋतु राज कुमारी किराए का कमरा लेकर रहती थीं।

    मकान मालिक श्रवण कुमार साह की पत्नी रेखा देवी ने अपने सहयोगी अनिल यादव, उनकी पत्नी रेखा देवी एवं उनके दोनों पुत्र अमित कुमार एवं सुमित कुमार यादव के साथ मिलकर महिला शिक्षिका को जबरन बांध दिया।

    पिटाई कर सामान बाहर फेंका

    यही नहीं, शिक्षिका की बांधकर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद एक-एक करके कमरे में रखे महिला शिक्षिका के सारे सामनों को घर से निकालकर सड़क किनारे फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने जब महिला की चीख-पुकार सुनी तो मामले की जानकारी स्थानीय पत्रकारों को दी गई।

    सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

    इसी बीच घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया के आने लगा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला शिक्षिका को बंधन मुक्त करवा कर थाने ले गई।

    पुलिस ने दर्ज किया मामला

    वहीं कसबा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला शिक्षिका के बयान पर घटना को अंजाम देने वाले मकान मालकिन रेखा देवी तथा उनके सहयोगी अनिल यादव, उनकी पत्नी रेखा देवी सहित उनके दोनों पुत्र सुमित कुमार यादव एवं अमित कुमार यादव पर कसबा थाना कांड संख्या 30/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    6 महीने पहले लिया मकान

    मामले को लेकर पीड़ित शिक्षिका ऋतु राज कुमारी ने बताया कि वो पिछले 6 महीने से तीनपनियां मोहल्ले के श्रवण साह के घर पर किराए के कमरे लेकर रहती थी।

    कुछ महीनों से उन्हें जबरन रूम खाली करने का दबाव दिया जा रहा था। मानसिक रूप से परेशान करने के लिए मकान मालकिन और अनिल यादव एवं उनके सहयोगियों द्वारा उनके रूम की बिजली काट दी जाती थी तथा बाथरूम में ताला लगा दिया जाता था।

    शनिवार को मकान मालकिन रेखा कुमारी अनिल यादव एवं उनके सहयोगियों ने रस्सी से बांध कर उनकी जमकर पिटाई करते हुए रूम में रखें सारे सामनों को सड़क किनारे फेंक दिया।

    स्थानीय लोगों एवं पुलिस के द्वारा बंधन मुक्त करवाया गया। इस मामले को लेकर कसबा प्रखंड के सरकारी शिक्षकों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

    शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय विशनपुर के प्रधान शिक्षक सुजीत कुमार उर्फ पप्पू के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक कसबा थाना पहुंच कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने को लेकर कसबा थानाध्यक्ष को धन्यवाद दिया।

    साथ ही थानाध्यक्ष से मांग किया कि उक्त नामजद सभी दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। गिरफ्तारी नहीं होने पर शिक्षक संघ उग्र आंदोलन करेंगे।

    वहीं सांसद पप्पू यादव के नगर परिषद कसबा के सांसद प्रतिनिधि पप्पू चौरसिया ने इस घटना की निंदा करते हुए नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

    महिला शिक्षिका ऋतु राज कुमारी को बंधक बनाए जाने एवं मारपीट के मामले को लेकर पीड़ित शिक्षिका के आवेदन पर कसबा थाना कांड संख्या 30/25 दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    अजय कुमार अजनबी, कसबा थानाध्यक्ष

    वहीं मामले पर रोष जाहिर करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने अपने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

    ये भी पढ़ें

    Siwan News: पैसे के विवाद में दो मौलानाओं पर चाकू से हमला, एक की मौत; जांच में जुटी पुलिस

    Chhapra News: छपरा में 93 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन