Chhapra News: छपरा में 93 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन
Chhapra News सारण में एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने विशेष अभियान चलाकर 93 आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनमें शराब कारोबारी शराब सेवन वारंट और अन्य अपराधों में शामिल लोग शामिल हैं। इसके अलावा 59 वारंट और 6 कुर्की का निष्पादन किया गया है। पुलिस ने अपराध नियंत्रण और यातायात सुरक्षा के लिए 178 वाहनों से 548500 रुपये का जुर्माना वसूला है।
जागरण संवाददाता, छपरा। Chhapra News: सारण जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 93 आरोपित गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 59 वारंट एवं छह कुर्की का निष्पादन किया गया। सारण के पुलिस अधीक्षक डा.कुमार आशीष के
छपरा में आभूषण लूट मामले में एफएसएल पर था पुलिस को भरोसा, अब सूत्रों पर टिकी निगाह
सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हूआं बाजार पर स्वर्ण आभूषण एवं बर्तन दुकान से हथियार के बल पर बदमाशों द्वारा 20 लाख के सोना चांदी लूट मामले में पुलिस को एफएसएल पर ज्यादा भरोसा था। घटनास्थल से बरामद गोली का खोखा जांच के लिए एफएसएल की टीम ने नमूना के रूप में लिया। इसके आधार पर पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने की उम्मीद जागी थी, लेकिन सफल नहीं होने के कारण अब पुलिस की निगाहें सूत्रों पर टिकी है।
स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से 20 लाख के लूट की घटना के बाद 36 घंटे बीत चुके है। अभी तक पुलिस का हांथ बदमाशों के गिरेवान तक नहीं पहुंच सका है। इस घटना के बाद पुलिस सबसे पहले सीसीटीवी और एफएसएल की टीम पर ज्यादा भरोसा की थी। सीसी टीवी में नकाबपोशी ने पुलिस के काम को कठिन कर दिया है।
गिरफ्तारी के बाद एफएसएल द्वारा बदमाशों की संलिप्तता पुष्टि करने में भले ही मदद मिल सकती है। लेकिन फिलहाल इस मामले में एफएसएल उतना कारगर नहीं दिख रहा है। अब पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने में लगी हुई है।
लूट कांड की तहकीकात व कार्रवाई के लिए जुटी सभी पुलिस टीम द्वारा अपने अपने सूत्र के सहारे पता करने की कोशिश की जा रही है। पूर्व के वांछित अपराधियों की कुंडली खंगालने में पुलिस लगी है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।