Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra News: छपरा में 93 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन

    Chhapra News सारण में एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने विशेष अभियान चलाकर 93 आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनमें शराब कारोबारी शराब सेवन वारंट और अन्य अपराधों में शामिल लोग शामिल हैं। इसके अलावा 59 वारंट और 6 कुर्की का निष्पादन किया गया है। पुलिस ने अपराध नियंत्रण और यातायात सुरक्षा के लिए 178 वाहनों से 548500 रुपये का जुर्माना वसूला है।

    By Amritesh Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sun, 02 Feb 2025 09:26 AM (IST)
    Hero Image
    छपरा में 93 लोगों को किया गया गिरफ्तार (जागरण)

    जागरण संवाददाता, छपरा। Chhapra News: सारण जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 93 आरोपित गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 59 वारंट एवं छह कुर्की का निष्पादन किया गया। सारण के पुलिस अधीक्षक डा.कुमार आशीष के निर्देश पर असामाजिक तत्वों,अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, शराब के सेवन ,बिक्री,भंडारण,निर्माण,परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान में कुल 93 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में 12,शराब सेवन 32,वारंट में39,हत्या का प्रयास में चार ब्लाात्संग में एक,अपहरण में दो, ठगी में दो एवं चोरी में एक अआरोपित शामिल हैं।

    इसके साथ ही अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 178 वाहन से 5,48,500 रुपया जुर्माना राशि वसूली गई। जिले में देशी शराब165 लीटर, विदेशी शराब-9.18लीटर,अपहृता एक, ट्रैक्टर तीन,ई-रिक्शा एक एवं खोखा एक बरामद किया गया।

    छपरा में आभूषण लूट मामले में एफएसएल पर था पुलिस को भरोसा, अब सूत्रों पर टिकी निगाह

    सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हूआं बाजार पर स्वर्ण आभूषण एवं बर्तन दुकान से हथियार के बल पर बदमाशों द्वारा 20 लाख के सोना चांदी लूट मामले में पुलिस को एफएसएल पर ज्यादा भरोसा था। घटनास्थल से बरामद गोली का खोखा जांच के लिए एफएसएल की टीम ने नमूना के रूप में लिया। इसके आधार पर पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने की उम्मीद जागी थी, लेकिन सफल नहीं होने के कारण अब पुलिस की निगाहें सूत्रों पर टिकी है।

    स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से 20 लाख के लूट की घटना के बाद 36 घंटे बीत चुके है। अभी तक पुलिस का हांथ बदमाशों के गिरेवान तक नहीं पहुंच सका है। इस घटना के बाद पुलिस सबसे पहले सीसीटीवी और एफएसएल की टीम पर ज्यादा भरोसा की थी। सीसी टीवी में नकाबपोशी ने पुलिस के काम को कठिन कर दिया है।

    गिरफ्तारी के बाद एफएसएल द्वारा बदमाशों की संलिप्तता पुष्टि करने में भले ही मदद मिल सकती है। लेकिन फिलहाल इस मामले में एफएसएल उतना कारगर नहीं दिख रहा है। अब पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने में लगी हुई है।

    लूट कांड की तहकीकात व कार्रवाई के लिए जुटी सभी पुलिस टीम द्वारा अपने अपने सूत्र के सहारे पता करने की कोशिश की जा रही है। पूर्व के वांछित अपराधियों की कुंडली खंगालने में पुलिस लगी है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: मुश्किल में फंसे भागलपुर से JDU सांसद अजय मंडल, मारपीट से आहत पत्रकार ने उठाया बड़ा कदम

    Bihar Politics: बिहार में जदयू सांसद की गुंडागर्दी, पत्रकारों को जमीन पर पटककर पीटा, गाली-गलौज का भी आरोप