Bihar Politics: मुश्किल में फंसे भागलपुर से JDU सांसद अजय मंडल, मारपीट से आहत पत्रकार ने उठाया बड़ा कदम
पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के मामले में भागलपुर के सांसद बुरी तरह फंस गए हैं। दरअसल घायल पत्रकार ने थाने में आवेदन दिया है और सांसद पर जान से मारने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकार ने कहा कि सांसद अपने गुर्गे के साथ आए और हम दोनों पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने लगे। सांसद के इस कदम पर तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News: पत्रकार से मारपीट मामले में भागलपुर के सांसद अजय मंडल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, घायल पत्रकार ने थाने में थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है और सांसद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकार ने सांसद पर जान से मारने का आरोप लगाया है। पत्रकार ने कहा कि सांसद अपने गुर्गे के साथ आए और हम दोनों पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने लगे।
शिकायत में अजय मंडल के खिलाफ गंभीर आरोप
शिकायत में कुणाल शेखर नाम के पत्रकार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे और उनके सहयोगी पत्रकार दोनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर एयरपोर्ट पर आने की सूचना के बाद कवरेज करने गए थे। पत्रकार ने कहा कि हमलोग फेसबुक लाइव कर कवरेज करने लगे।
इसी दौरान सांसद का बोर्ड लगी हुई गाड़ी हवाई अड्डे के मुख्य द्वार आई जिसे पुलिस अधिकारियों द्वारा रोक दिया गया। पता करने पर मालूम चला कि सांसद का बोर्ड लगी हुई गाड़ी में सांसद मौजूद नहीं थे। उनकी जगह अन्य लोग मौजूद थे।
कुछ ही देर में अजय मंडल अपने गुर्गे के साथ आए और हमलोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने इस दौरान गंदी-गंदी गालियां भी दीं।
मारपीट के दौरान मेरी छाती, सिर और कमर पर मारा गया जिससे मुझे गंभीर चोटें आई हैं और मेरे सहयोगी के कान के नीचे चोटें आई हैं।
सांसद के खिलाफ RJD ने की कार्रवाई की मांग
भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर राजद ने आक्रोश व्यक्त किया है। छात्र राजद के प्रदेश महासचिव ईशु यादव के नेतृत्व में नगर के आंबेडकर चौक पर जदयू सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया।
इस दौरान छात्र राजद ने पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ भागलपुर के जदयू सांसद और उनके लोगों ने पत्रकारों की पिटाई की है। सांसद पर अविलंब कार्रवाई के साथ गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। प्रदेश छात्र राजद महासचिव ने कहा कि वर्तमान सरकार में आम जनों के साथ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
सांसद के खिलाफ प्रतिक्रिया भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह ने कहा, पत्रकारों पर हमला करना ठीक नहीं है। यदि कोई दिक्कत थी बैठ कर बातचीत की जा सकती थी। हमला करना बिल्कुल ठीक नहीं है। इसकी निंदा करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।