Updated: Thu, 10 Apr 2025 04:46 PM (IST)
पूर्वोत्तर रेलवे के सिवान-गोरखपुर रेल खंड के गोरखपुर एवं कुसम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन निर्माण को लेकर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद कर दिया गया है और कुछ के रूट में बदलाव किया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित ट्रेनों की सूची और बदले हुए रूट की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
जागरण संवाददाता, सिवान। पूर्वोत्तर रेलवे के सिवान-गोरखपुर रेल खंड के गोरखपुर एवं कुसम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन निर्माण को लेकर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद तो कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों के रद एवं मार्ग परिवर्तित किए जाने से लगन के मौसम में यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ये सभी ट्रेनें 12 अप्रैल से तीन मई तक प्रभावित रहेंगी। बताया कि लखनऊ से पाटलिपुत्र बीच चलने वाली 15034/15033 ट्रेन 12 अप्रैल से तीन मई तक निरस्त रहेगी। वहीं, गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 29 अप्रैल तक तथा दो एवं चार मई को निरस्त रहेगी।
पूर्वांचल एक्सप्रेस भी कैंसिल
कोलकाता से गोरखपुर को जाने वाली 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 29 अप्रैल तक तथा एक, तीन एवं पांच मई को निरस्त रहेगी। रांची से गोरखपुर को जाने वाली 18629 ट्रेन 18 व 25 अप्रैल एवं 2 मई को निरस्त रहेगी। गोरखपुर से रांची को जाने वाली 18630 ट्रेन 29 व 26 अप्रैल एवं 2 मई को निरस्त रहेगी। 15027 मौर्य एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 5 मई एवं 15028 मौर्य एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 3 मई तक निरस्त रहेगी।
आसनसोल-गोरखपुर रूट पर भी ट्रेन कैंसिल
आसनसोल से गोरखपुर को जाने वाली 13507 ट्रेन 25 अप्रैल एवं 2 मई तथा गोरखपुर से आसनसोल जाने वाली 13508 ट्रेन 26 अप्रैल एवं 3 मई को निरस्त रहेगी। अमृतसर से पूर्णिया को जाने वाली 14618 ट्रेन 19 अप्रैल से 30 अप्रैल एवं एक मई से तीन मई तक निरस्त रहेगी। वहीं, पूर्णिया से अमृतसर जाने वाली 14617 ट्रेन 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा 2 मई एवं 4 मई को निरस्त रहेगी।
जनसाधारण एक्सप्रेस भी रद
कामाख्या से आनंद विहार जाने वाली 15621 ट्रेन 24 अप्रैल एवं एक मई तथा आनंद विहार से कामाख्या जाने वाली 15622 ट्रेन 25 अप्रैल एवं दो मई को निरस्त रहेगी। इसके अलावा सहरसा से अमृतसर जाने वाली 15531 अप जनसाधारण एक्सप्रेस 27 अप्रैल तथा अमृतसर से सहरसा जाने वाली 15532 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस 28 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट सहित अन्य ट्रेनें:
जानकारी के अनुसार, सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली 12553 अप वैशाली सुपरफास्ट 26 अप्रैल एवं दो मई को परिवर्तित मार्ग छपरा, औरिहार, वाराणसी, अयोध्या वाया प्रयागराज से होकर चलेगी। वहीं 12554 डाउन वैशाली सुपरफास्ट 26 अप्रैल, एक एवं दो मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 12565 अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट 22, 25, 26, 27 अप्रैल एवं दो मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। वहीं, कटिहार से अमृतसर जाने वाली 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस 12 अप्रैल से तीन मई तक एवं अमृतसर से कटिहार जाने वाली 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस 24 अप्रैल से दो मई तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 02569 ट्रेन 12 अप्रैल से तीन मई एवं नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 02570 ट्रेन 13 अप्रैल से तीन मई तक परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। जबकि बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली 02563 ट्रेन 12 अप्रैल से तीन मई तथा नई दिल्ली से बरौनी जाने वाली 02570 ट्रेन 13 अप्रैल से तीन मई तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
वहीं, 14673 शहीद एक्सप्रेस 12 अप्रैल से तीन मई तक तथा 14674 शहीद एक्सप्रेस ट्रेन 11 अप्रैल से दो मई तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
काठगोदाम एवं हावड़ा के बीच चलने वाली 13020/13019 बाघ एक्सप्रेस 15 अप्रैल से दो मई तक, डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ जाने वाली 15903 ट्रेन 26 अप्रैल, एक एवं दो मई को, बरौनी से एर्नाकुलम जाने वाली 12522 राप्तीसागर एक्सप्रेस 25 अप्रैल तथा 15280 पुरबिया एक्सप्रेस दो मई एवं 15651 लोहित एक्सप्रेस 28 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।