रेल यात्रियों की सबसे बड़ी टेंशन दूर, रेलवे जल्द जारी करेगा नया QR Code; इसे स्कैन करने पर...
अब रेल यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान असली और नकली वेंडरों की पहचान करने में आसानी होगी। भारतीय रेलवे सभी कैटरिंग ठेकेदारों के वेंडरों और सहायकों के लिए क्यूआर कोड युक्त पहचान पत्र अनिवार्य कर रहा है। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर यात्रियों को वेंडर का नाम पता आधार नंबर मोबाइल नंबर लाइसेंसी ठेकेदार का नाम आदि की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

जागरण संवाददाता, सिवान। ट्रेन में सफर के दौरान कोच और प्लेटफॉर्म पर घूमते अवैध वेंडर रेल यात्रियों के स्वास्थ्य और जानमाल के लिए बड़ा खतरा हैं, लेकिन जल्द ही रेल यात्री अपने स्मार्टफोन से असली-नकली वेंडरों की पहचान कर सकेंगे। भारतीय रेल में सभी कैटरिंग ठेकेदारों के वेंडरों-सहायकों के लिए क्यूआर कोड युक्त पहचान पत्र अनिवार्य किया जा रहा है।
इसे स्कैन करने पर यात्री के मोबाइल स्क्रीन पर वेंडर का नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, लाइसेंसी ठेकेदार का नाम आदि की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें बेडरोल आपूर्ति करने वाले कोच सहायकों, ऑनबोर्ड हाउस कीपिंग ठेकेदार के सफाई कर्मियों को भी शामिल किया गया है।
लाइसेंसी ठेकेदारों को होता है नुकसान
दरअसल, चलती ट्रेन में अवैध वेंडर गुणवत्ताहीन खाद्यान्न, पेयपदार्थ, कोल्ड ड्रिंक, स्नैक्स, चाय-काफी आदि बिक्री कर स्टेशन आने से पहले उतर जाते हैं। स्टेशनों पर भी चोरी-छिपे इस काम को अंजाम देते है। इससे न सिर्फ लाइसेंसी ठेकेदार को राजस्व का नुकसान होता है, बल्कि रेल यात्रियों की सेहत से भी खिलवाड़ होता है।
क्यूआर कोड से क्या-क्या पता लगेगा?
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि क्यूआर कोड आधारित पहचान पत्र में वेंडरों-सहायकों की फोटो, पुलिस सत्यापन की तारीख, स्वास्थ्य फिटनेस प्रणाम पत्र, ठेके की अवधि आदि के दस्तावेज को देखा जा सकता है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
भारतीय रेल में सभी कैटरिंग ठेकेदारों के वेंडरों-सहायकों के लिए क्यूआर कोड युक्त पहचान पत्र अनिवार्य किया जा रहा है। इसपर अभी काम चल रहा है। जल्द ही रेल यात्री अपने स्मार्टफोन से असली-नकली वेंडरों की पहचान कर सकेंगे। - विशाल कुमार सिंह, डीसीआई, सिवान
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! RAC टिकट वालों की सबसे बड़ी टेंशन खत्म, भारतीय रेलवे ने उठाया अहम कदम
ये भी पढ़ें- RRB ALP Answer Key 2024 OUT: आरआरबी एएलपी आंसर की rrbcdg.gov.in जारी, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।