Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! RAC टिकट वालों की सबसे बड़ी टेंशन खत्म, भारतीय रेलवे ने उठाया अहम कदम

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 05:08 PM (IST)

    अब रेलवे ने आरएसी टिकट वालों की बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है। अब उन्हें भी कंफर्म टिकट वालों की तरह ही बेडरोल मिलेगा। इस व्यवस्था से आरएसी टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। बता दें कि आरएसी में पूरा किराया देने के बाद भी आधी सीट मिलती है। आरएसी होने पर यात्रियों को कोच में साइड लोवर की आधी सीट मिलती है।

    Hero Image
    RAC टिकट वालों की सबसे बड़ी टेंशन खत्म, भारतीय रेलवे ने उठाया अहम कदम

    जागरण संवाददाता, सिवान। ट्रेन के एसी कोच में आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) टिकट (RAC Ticket) के साथ एक ही सीट पर यात्रा करने वाले दोनों यात्रियों को अब बेडरोल मिलेगा। इस व्यवस्था के लागू होने से आरएसी टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। दोनों यात्रियों को पहले एक ही बेडरोल मिलता था। जिस वजह से कई बार दोनों यात्रियों के बीच कहासुनी भी हो जाती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कंफर्म टिकट वालों की तरह पैकेट बंद बेडरोल में दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक पिलो और एक तोलिया आरएसी वाले यात्रियों को मिलेगा।

    पूरी टिकट का पैसा देते हैं RAC वाले यात्री

    बता दें कि आरएसी में पूरा किराया देने के बाद भी आधी सीट मिलती है। आरएसी होने पर यात्रियों को कोच में साइड लोवर की आधी सीट मिलती है। एसी कोच के यात्री के बर्थ पर पहुंचते ही कोच अटेंडर बेडरोल उपलब्ध कराता है। यह सुविधा उन्हीं यात्रियों को मिलती थी, जिनका बर्थ कंफर्म होता था। आरएसी के यात्रियों को इससे वंचित रखा गया था, जबकि आरएसी में एक सीट पर दो यात्रियों सफर करते हैं।

    एसी कोच में बेडरोल नहीं होने पर यात्री ठंड से परेशान हो जाते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

    क्या कहते हैं अधिकारी?

    कंफर्म टिकट वाले यात्रियों की तरह अब आरएसी वाले यात्रियों को भी अपनी जगह पर पहुंचते ही कोच अटेंडेंट बेडरोल उपलब्ध कराएगा। - अशोक कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी, वाराणसी

    ये भी पढ़ें- सहरसा वालों की हो गई मौज! दिल्ली के लिए एक और सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, जानिए रूट और टाइमिंग

    ये भी पढ़ें- Bihar New Airports: इन 10 जिलों में बनेंगे नए हवाई अड्डे, जानिए कहां तक पहुंचा काम; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट