Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सहरसा वालों की हो गई मौज! दिल्ली के लिए एक और सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, जानिए रूट और टाइमिंग

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 03:57 PM (IST)

    सहरसा-आनंद विहार के बीच चलने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन आज से शुरू हो रही है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और इसमें तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे। ट्रेन का परिचालन 4 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल चार दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को छोड़कर सहरसा से रात के साढ़े आठ बजे प्रस्थान करेगी।

    Hero Image
    सहरसा-आनंद विहार के बीच गरीब रथ स्पेशल ट्रेन शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, सहरसा। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा सुपौल-सरायगढ़-निर्मली-झंझारपुर-सकरी- दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते सहरसा और आनंद विहार के मध्य 05577/05578 गरीबरथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल चार दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को छोड़कर सहरसा से रात के साढ़े आठ बजे प्रस्थान कर 08.50 बजे गढ़बरूआरी, 09.15 बजे सुपौल, 09.45 बजे सरायगढ़, 10.30 बजे निर्मली, 10.43 बजे घोघरडीहा रुकते हुए अगले दिन 12.13 बजे झंझारपुर, 12.40 बजे सकरी, 01.05 बजे दरभंगा, 02.20 बजे जनकपुर रोड, 03.10 बजे सीतामढ़ी, 03.50 बजे बैरगनिया, 05.30 रक्सौल, 06.40 बजे नरकटियागंज, 07.45 बजे बगहा रुकते हुए तीसरे दिन मध्य रात के 02.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    आनंद विहार से सहरसा का रूट

    वापसी में गाड़ी संख्या 05578 आनंद विहार-सहरसा गरीबरथ स्पेशल छह दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर चलेगी।

    आनंद विहार से स्पेशल ट्रेन सुबह 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.10 बजे नरकटियागंज, 01.10 रक्सौल, 02.00 बजे बैरगनिया, 02.40 बजे सीतामढ़ी, 03.15 बजे जनकपुर रोड, 04.50 बजे दरभंगा, 06.00 बजे सकरी, 06.25 बजे झंझारपुर, 06.45 बजे घोघरडीहा, 08.03 बजे निर्मली, 08.30 बजे सरायगढ़, 09.30 बजे सुपौल, 09.45 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है।

    भागलपुर: पटना-दुमका ट्रेन के जेनरल कोच में छह लावारिस बैग से यात्रियों में हड़कंप

    मंगलवार को ट्रेन नंबर 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस की जनरल कोच में रखे छह लावारिस बैग से यात्रियों के बीच डर फैल गया। जमालपुर आरपीएफ से आई सूचना के आधार पर ट्रेन को भागलपुर में चेक किया गया। एहतियातन सभी बैग को ट्रेन से उतार कर सुरक्षा जांच की गई। बैग में आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने राहत की सांस ली।

    बाद में इंस्पेक्टर रंधीर कुमार को एक यात्री का बैग छूट जाने के बारे में सूचना मिली। दोपहर में सीताकुंड हसनपुर मुंगेर के रहने वाले सुमित झा थाने पहुंचे। उन्होंने बैग के बारे में आरपीएफ को जानकारी दी। यात्रा टिकट और पहचान पत्र के साथ आवेदन लेने के बाद सभी बैग सुमित को सौंप दिए गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि लावारिस सभी बैग को बरामद किया गया।

    ये भी पढ़ें- Bihar New Airports: इन 10 जिलों में बनेंगे नए हवाई अड्डे, जानिए कहां तक पहुंचा काम; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट