Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: घर बैठे मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, 31 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 03:46 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का सर्वेक्षण कार्य 31 मार्च तक चलेगा। जो लोग अब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं वे जल्द ही आवेदन कर दें। आप ऑनलाइन भी घर बैठे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली करने पर सीधे प्राथमिकी कराई जाएगी।

    Hero Image
    पीएम आवास योजना के लिए 31 मार्च तक होगा सर्वेक्षण

    जागरण संवाददाता, सिवान। PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए योग्य लाभुकों के सर्वेक्षण का कार्य 31 मार्च तक चलेगा। सर्वेक्षण का कार्य आवास प्लस एप के माध्यम से किया जा रहा है। यह पूर्णतः निशुल्क है। उक्त बातें जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने आम लोगों से अपील करते हुए कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी के बहकावे में न आएं

    आवास योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति या दलाल के बहकावे में नहीं आएं। निर्धारित मापदंडों के आधार पर योग्य परिवार अपना नाम आवास प्लस सूची में शामिल करवा सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए लोगों को अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी या पंचायत-स्तरीय राधिकृत कर्मी से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

    मुकुल कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को भी हिदायत दी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली करने पर सीधे प्राथमिकी कराई जाए। बता दें कि आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत के बाद विभाग ने यह सख्त कदम उठाया है।

    विभाग ने भी सख्ती दिखाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

    विभाग ने इस पर सख्ती जताते हुए अवैध वसूली के मामलों को गंभीर बताया है। साथ ही इस पर कड़ाई बरतने के साथ-साथ दोषी व्यक्तियों पर अनुशासनिक कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।

    सर्वेक्षण के नाम पर राशि लेने के रूप में मामले को चिह्नित करते हुए प्राथमिकी कराने का आदेश दिया गया है। विभाग के द्वारा जिलाधिकारी को किसी भी परिस्थिति में इस कार्य में निष्पक्षता बरतने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

    ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

    योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। pmayg.nic.in/infoapp.html लिंक पर जाकर अपनी पूरी जानकारी देकर आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसको लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होगी।

    जिले में 80 हजार 793 लाभार्थियों का हुआ है सर्वे

    • विभाग से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक जिले में 80 हजार 793 लाभार्थियों का सर्वे किया गया है। इसमें छह हजार 106 पुरुष व 74 हजार 687 महिला लाभार्थी शामिल हैं।
    • प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो सर्वेक्षित लाभार्थियों में अनुसूचित जाति वर्ग के 5922, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18 हजार 198 के अलावा 928 दिव्यांग व 56 हजार 673 अन्य वर्ग के लाभुक शामिल हैं।
    • वहीं 48 हजार 441 लाभुकों का जॉब कार्ड, 80 हजार 745 लाभार्थियों का आधार का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। जबकि 80 हजार 551 लाभार्थियों का ई-केवाइसी पूर्ण कर लिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर वालों की बल्ले-बल्ले, सभी वार्डों में 25-25 लाख रुपये की लागत से होगा विकास

    दाखिल-खारिज में सुस्ती पड़ेगी अंचलों को भारी, कार्रवाई की तैयारी में विभाग; 10 लोगों की लिस्ट तैयार