Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: छत पर कंबल सुखाने गई थी छात्रा, बंदर के धक्के से हुई मौत; परिवार में पसरा मातम

    बिहार के सिवान से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया जहां बंदरों का आतंक छात्रा की मौत की वजह बन गए। कड़ाके की ठंड के बीच धूप निकलने के बाद छात्रा छत पर कंबल सुखाने गई थी। इस दौरान बंदर ने उस धक्का दे दिया। बंदर के धक्का देने से छत से गिरी छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

    By Lalan Prasad Singh (Bhagwanpur Haat) Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 27 Jan 2025 08:08 AM (IST)
    Hero Image
    छात्रा के घर के बाहर जुटी लोगों की भीड़

    संसू, भगवानपुर हाट (सिवान)। भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माघर गांव से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई, जहां छत पर कंबल सुखाने गई एक छात्रा को बंदर ने धक्का दे दिया। बंदर के धक्के से वह छत से नीचे गिरकर घायल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खून से लथपथ छात्रा को स्वजन सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) बसंतपुर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां, उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई।

    छत पर कंबल सुखाने गई थी

    • छात्रा माघर निवासी प्रेमचंद साह की 18 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी थी। प्रिया माघर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। 
    • उसके पिता प्रेमचंद साह ने बताया कि शनिवार को धूप निकलने पर वह कंबल सुखाने के लिए छत पर गई थी। तभी बंदर छत पर आ गया और उसे धक्का दे दिया।
    • छत से गिरते ही उसके कान, नाक से खून आने लगा। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए बसंतपुर ले जाया गया।
    • डॉक्टरों ने उसकी हालात देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।

    दो साल पहले हुई मां की मौत

    ग्रामीणों ने बताया कि प्रिया की मां चिंता देवी की मृत्यु दो वर्ष पहले हो चुकी है। वह चार बहनों में तीसरी थी। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। उसका एक बड़ा भाई है।

    हसनपुरा : एडमिट कार्ड लेने गई छात्रा लापता

    इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने गई छात्रा शुक्रवार को अचानक गायब हो गई। इस घटना को ले स्वजन चिंतित हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार को एमएच नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की इंटर की छात्रा एडमिट कार्ड लेने विद्यालय गई थी, जो देर शाम तक घर नहीं लौटी। इससे स्वजनों को चिंता हुई।

    मां ने थाने में सनहा दर्ज कराकर बरामदगी की लगाई गुहार

    इस मामले में छात्रा की मां ने थाने में सनहा दर्ज कराकर बेटी को सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पीड़ित मां ने आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी धनौती हाई स्कूल से इंटर का एडमिट कार्ड लाने गई थी, जो देर रात तक घर नहीं लौटी है।

    सभी संगे-संबंधित में उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

    ये भी पढ़ें

    Darbhanga News: फर्जी एडीएम बनकर रिसॉर्ट में जमा रहे थे धौंस, चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा; तीन हो गए रफूचक्कर

    Darbhanga News: गणतंत्र दिवस पर घर में छाया मातम, DMCH के छात्रावास में फंदे से लटका मिला शव; मची अफरातफरी