Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: फर्जी एडीएम बनकर रिसॉर्ट में जमा रहे थे धौंस, चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा; तीन हो गए रफूचक्कर

    Bihar Crime News दरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना घटी। दलान रिसॉर्ट में फर्जी एडीएम बनकर धौंस जमाने वाले चार लोगों को होटल संचालक और उनके कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इनमें अभिनव कुमार दीपक कुमार यादव राजमुखी कुमार सिन्हा और राहुल यादव शामिल हैं। जबकि तीन अन्य लोग स्कॉर्पियो में भागने में सफल रहे।

    By Prince Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 26 Jan 2025 11:38 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र के दलान रिसॉर्ट में फर्जी एडीएम बनकर धौंस जमाने वाले चार लोगों को होटल संचालक अपने कर्मियों के सहयोग से पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि तीन लोग स्कॉर्पियो के साथ भागने में सफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें गिरफ्तार लोगों में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी निवासी अभिनव कुमार, इंदिरा कॉलोनी निवासी दीपक कुमार यादव, सदर थाना क्षेत्र के कोटी निवासी राजमुखी कुमार सिन्हा, सोनकी थाना क्षेत्र के कपछाही निवासी राहुल यादव शामिल हैं।

    भागने वालों में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अल्लपट्टी निवासी मोनू कुमार चौधरी, अजीत यादव सहित अज्ञात चालक शामिल हैं।

    इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिक में कहा गया है कि मुख्य आरोपित अभिनव खुद को समस्तीपुर का एडीएम बता रहा था।  

    खुद को एडीएम बताते हुए कर्मियों को फोन किया

    • शिकायतकर्ता ने खुद को एडीएम बताते हुए कर्मियों को फोन किया। कहा कि रिसॉर्ट में अपने दोस्तों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में आएंगे। वीआईपी सुविधा मिलना चाहिए।
    • आने के बाद चुनाव लड़ने से संबंधित बात का भी जिक्र उसने किया। उसने कहा कि आपको नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलेगा। बातचीत के क्रम में उसके मुंह से बदबू आई। फिर शक हुआ। 
    • सत्यापन कराया तो पता चला कि समस्तीपुर में इस नाम से कोई एडीएम नहीं है। इसके बाद पहचान पत्र की मांग की गई। तो उसने कुछ नहीं दिखाया।
    • इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आने पर गाड़ी सहित सभी को सौंप दिया गया।
    • थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो लेकर भागने में सफल रहे आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है। बाकी गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ चल रही है।

    रंगदारी में सब्जी नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट का आरोप

    दूसरी तरफ, सिंहवाड़ा में भरवाड़ा नगर पंचायत के सफाई कर्मी प्रमोद राम पर बौका चौक पर सड़क किनारे सब्जी विक्रेता बिनोद यादव से नगर निगम के नाम पर ठेला लगाने को लेकर जबरदस्ती रंगदारी में सब्जी की मांग का आरोप लगाया है।

    बुधवार की शाम सब्जी विक्रेता ने जब विरोध किया तो लाठी डंडा से हमला कर उत्पात मचाया। विवाद के बीच अफरा तफरी व तनाव होने पर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर मोर्चा संभाल कर मामला शांत कराने के साथ सफाई कर्मी प्रमोद राम को गिरफ्तार कर लिया है।

    ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। दुकानदार विनोद यादव ने अंकित कांड में कहा है कि भरवाड़ा बौका चौक पर ठेला पर सब्जी बेचते हैं।

    नगर पंचायत के सफाई कर्मी प्रमोद राम बराबर मेरे ठेला पर आकर नगर निगम के नाम पर जबरदस्ती सब्जी ले लेते हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार सफाई कर्मी के शराब सेवन की पुष्टि हुई है। जेल भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें-

    मुंह से शराब की बदबू... लड़खड़ा रहे थे पैर, नशे में झंडा फहराने पहुंच गए गुरु जी; स्कूल में मच गया बवाल

    गणतंत्र दिवस पर घर में छाया मातम, DMCH के छात्रावास में फंदे से लटका मिला शव; मची अफरातफरी