Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: गणतंत्र दिवस पर घर में छाया मातम, DMCH के छात्रावास में फंदे से लटका मिला शव; मची अफरातफरी

    डीएमसीएच के आरजी-2 छात्रावास में रविवार को एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला। दोपहर लगभग एक बजे कमरा नंबर 544 में पंखे से लटका शव देख छात्रों के बीच अफरातफरी मच गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह घटना हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अब तक इस संबंध में खास जानकारी नहीं मिल पाई है।

    By Prince Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 26 Jan 2025 09:38 PM (IST)
    Hero Image
    डीएमसीएच इमरजेंसी के बाहर छात्रों की भीड़। फ़ोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को अचानक अफरातफरी मच गई।

    दोपहर के लगभग एक बजे डीएमसीएच खेल मैदान परिसर स्थित आरजी- 2 छात्रावास में फंदे से लटका एक व्यक्ति का शव मिला। कमरा नंबर 544 में पंखे से लटका शव देख छात्रों के बीच अफरातफरी मच गई।

    तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बेंता थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पंखे से शव को नीचे उतारा। मृतक की पहचान वैशाली जिला अंतर्गत काजीपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर पिपरा पानापुर निवासी अवधेश प्रसाद यादव के पुत्र रूपेश कुमार (45) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 जनवरी को छात्रावास पहुंचा था मृतक

    • प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक 26 जनवरी को ही छात्रावास में आया था। उसका डीएमसीएच में इंटर्नशिप करता है। जीजा को सुबह का नाश्ता देने के बाद वह इंटर्नशिप करने के लिए संबंधित डीएमसीएच के विभाग में चला गया।
    • इस बीच दोपहर के लगभग एक बजे रूपेश पंखे से लटका मिला। इसके बाद, तुरंत डीएमसीएच के इमरजेंसी में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने रूपेश को मृत घोषित कर दिया।
    • बेंता थाने पुलिस की माने तो मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इधर एफएसएल की टीम भी पहुंच गई। छात्रावास के उक्त कमरे की जांच कर रही है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इधर कोई इसे हत्या तो कोई आत्महत्या बता रहा है।

    दवा दुकान से 88 प्रकार की दवा जब्त

    उधर, दरभंगा में एक दवा दुकान पर भी छापामारी हुई। इससे इलाके में हड़कंप मचा गया। बगैर लाईसेंस के चल रहे दवा दुकान से 88 प्रकार की अवैध दवा को जब्त किया गया। हालांकि, छापामारी के दौरान दवा दुकानदार चकमा देकर फरार हो गया।

    मालूम हो कि मनिगाछी अन्तर्गत सकरी बाजार स्थित स्टेशन चौक पर लाईसेंस के बिना दवा दुकान संचालित किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग कंट्रोलर विरेन्द्र कुमार ने अपने औषधि निरीक्षकों को छापामारी के लिए भेजा।

    इसमें दवा दुकान से 88 प्रकार की अवैध दवा को जब्त किया गया। इसमें दवा दुकानदार सुरेश यादव दुकान छोड़ कर फरार हो गया। वहीं, दुकान से सभी दवा को जब्त कर लिया गया।

    इधर जिला ड्रग कंट्रोलर विरेन्द्र कुमार ने बताया कि जब्त दवा को जांच के लिए रखा गया है। दुकानदार के खिलाफ न्यायालय में कारवाई के लिए अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में फटाफट होगा सरकारी काम, इस तारीख से लागू होगा पेपरलेस सिस्टम; दी जा रही ट्रेनिंग

    कई राउंड फायरिंग से दहला मधुबनी का यह इलाका, बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली