Bihar News: कई राउंड फायरिंग से दहला मधुबनी का यह इलाका, बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली
बिहार के मधुबनी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सीमावर्ती शहर जयनगर में रविवार को नकाबपोश अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को गोली मारकर घायल कर दिया।। गोलीबारी की घटना में पंचायत समिति सदस्य समेत एक अन्य युवक भी घायल हो गया। जयनगर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
संवाद सहयोगी, जागरण, जयनगर। सीमावर्ती शहर जयनगर में रविवार को नकाबपोश अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य पर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी की घटना में पंचायत समिति सदस्य समेत एक अन्य युवक घायल हो गया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर देख कर लोगों ने जयनगर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
जहां समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने के कारण जयनगर से बाहर किसी अन्य जगह इलाज के लिए ले जाया गया। घायल व्यक्ति की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के डोड़वार पंचायत के कुआढ़ गांव निवासी डोड़वार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सत्तो यादव (35) एवं खजौली थाना क्षेत्र के पप्पू कुमार (20) के तौर पर हुई।
बदमाशों ने कई राउंड की फायरिंग
प्राप्त सूत्रों के अनुसार सत्तो यादव पप्पू कुमार के साथ बाइक से जयनगर से अपने घर जा रहे थे। दुल्लीपट्टी गांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के समीप एनएच 527बी के समीप पीछा कर रहे दो बाइक पर हथियार से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने कई राउंड फायर किया।
सत्तो यादव और पप्पू यादव को लगी गोली
फायरिंग के दौरान सत्तो यादव के गाल, पीठ एवं पांव में गोली लगी एवं पप्पू कुमार के दायें हाथ के पंजे में गोली लगी। गोलीबारी की घटना को लेकर एसडीपीओ विप्लव कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।
धनरुआ में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
वहीं दूसरी ओर धनरुआ थाना अंतर्गत बहोरिचक सेवधा गांव में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने दालान पर बैठकर मोबाइल देख रहे युवक रविकांत कुमार उर्फ सोनू को पीठ में गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया।
घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, बहोरिचक सेवधा गांव का चंद्रभूषण प्रसाद का पुत्र रविकांत कुमार उर्फ सोनू घर के पास बने दालान पर बैठकर मोबाइल देख रहा था।
इसी बीच अज्ञात बदमाश पीठ में गोली मारकर फरार हो गए। आनन फानन में स्वजन युवक को गम्भीर स्थिति में पीएमसीएच लेकर चले गए। थानेदार ने बताया कि फर्द बयान नहीं आया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
Republic Day: गणतंत्र दिवस पर बवाल, हाजीपुर में चली धांय-धांय गोली; एक युवक की हत्या
छपरा के फेमस होटल में अचानक पहुंची पुलिस तो उड़े होश! इस हाल में मिले लड़का-लड़की
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।