Siwan News: सिवान में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से मची सनसनी, पानी की टंकी से बरामद हुआ शव
सिवान में एक प्रॉपर्टी डीलर की गला दबाकर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक वीरेंद्र प्रसाद पाल नगर में अपना मकान बनवा रहे थे। अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर शव को उनके ही नवनिर्मित मकान की पानी की टंकी में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

जागरण संवाददाता सिवान। नगर थाना क्षेत्र के पाल नगर में गुरुवार की देर रात छपरा के प्रॉपर्टी डीलर की बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उनके शव को उन्हीं के नवनिर्मित मकान की टंकी में डालकर फरार हो गए।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान एम नगर थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।
नवनिर्मित मकान की टंकी से मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र प्रसाद पाल नगर में अपना नवनिर्मित मकान बनवा रहे थे। इसी दौरान गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी और उनके ही मकान के टंकी में शव डालकर फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा हत्या के कारणों का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
तकिया से दबाकर हत्या
मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि वीरेंद्र प्रसाद की तकिया से दबाकर हत्या की गई है। वही पेट में बदमाशों ने चाकू भी मारा है। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है जल्दी घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है। वहीं, हत्या के बाद पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें
पटना में बड़ी वारदात, दारोगा की बहन को मारे चाकू; मुंह में गैस सिलेंडर की पाइप डाल लगा दी आग
पूर्वी चंपारण में दर्दनाक हादसा, खाना बनाते समय आग लगने से 3 बच्चियों की गई जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।