Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी चंपारण में दर्दनाक हादसा, खाना बनाते समय आग लगने से 3 बच्चियों की गई जान

    पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो में आग लगने से तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। नरकटिया बाजार के पास एक घर में खाना बनाते समय आग लगी जिसमें रामबाबू साह की तीन बेटियां जल गईं। एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। प्रशासन से मुआवजे की मांग की गई है। यह दुखद घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

    By Someshwar Prasad Verma Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 15 May 2025 08:04 PM (IST)
    Hero Image
    आग लगने से तीन बच्चियों की हुई मौत। (फोटो जागरण)

    रक्सौल पूर्वी चंपारण (छौड़ादानो प्रखंड)। दरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटिया बाजार के पास गुरुवार दोपहर एक घर में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई।

    इस हादसे में तीन मासूम बच्चियों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत बच्चियों की पहचान मठिया निवासी रामबाबू साह की बेटियों मुस्कान कुमारी (6), पायल कुमारी (5) और संतोषी कुमारी (2) के रूप में हुई है।

    जानकारी के अनुसार, लगभग पांच दिन पूर्व रामबाबू साह की पत्नी ममता कुमारी अपने तीनों बच्चों के साथ मायके आई थीं। हादसे के समय वे अपने पिता संजय साह के घर पर ही थीं।

    चूल्हे की चिंगारी से फैली आग

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय ओम कुमार साह के घर में खाना पकाया जा रहा था। इसी दौरान चूल्हे या गैस से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली। तेज हवा के कारण आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

    जब तक घरवाले कुछ समझ पाते, आग विकराल हो चुकी थी और घर के भीतर मौजूद चार बच्चियों में से तीन की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को खबर दी और खुद भी आग बुझाने में लग गए। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

    प्रशासन से मुआवजे की मांग

    पुलिस ने मृत बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा और उचित सहायता की मांग की है।

    प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची

    घटना की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी (सीओ) ऋषभ सिंह यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने राहत एवं सहायता कार्यों की निगरानी की और मृत बच्चियों की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में जुटे रहे।