पटना में बड़ी वारदात, दारोगा की बहन को मारे चाकू; मुंह में गैस सिलेंडर की पाइप डाल लगा दी आग
बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार की रात बड़ी वारदात हुई। प्रशिक्षु दारोगा की बहन व सीजीएल उत्तीर्ण युवती की नृशंसा हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि पहले उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए गए फिर घरेलू सिलेंडर का पाइप मुंह में डाल कर आग लगा दी गई।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी मोहल्ले में मनोरमा अपार्टमेंट के पास गली नंबर तीन में गुरुवार की रात प्रशिक्षु दारोगा की बहन व सीजीएल उत्तीर्ण युवती की नृशंसा हत्या कर दी गई। पहले उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए गए, फिर घरेलू सिलेंडर का पाइप मुंह में डाल कर आग लगा दी गई।
मुजफ्फरपुर की रहने वाली है लड़की
मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी संजना सिंह (27) के रूप में हुई, जो यहां छह महीने से किराये पर अकेली रह रहती थी। संजना का भाई सौरव सिंह प्रशिक्षु दारोगा है। वह राजगीर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहा है। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।
किसी को नहीं लगी वारदात की भनक
हैरानी है कि बिस्तर पर संजना का शव मिला था। कमरे में आग लग हुई थी, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। एसकेपुरी थानेदार प्रभात कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर सौरव पहुंच गए। उनसे जानकारी ली जा रही है। कमरे की बत्तियां बुझी थी। फिलवक्त संजना एक निजी कंपनी में काम कर रही थी। कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।
एफएसएल ने घटनास्थल से एकत्र किए साक्ष्य
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। बिस्तर की चादर पर खून के धब्बे भी मिले थे। बताया जाता है कि संजना का कमरा खुला था, लेकिन लाइट बंद थी। नौकरानी काम करने गई तो उसे संदेह हुआ। उसने बत्ती जला कर देखा तो संजना का शव वीभत्स हालत में शव बिस्तर पर पड़ा था।
मकान मालिक ने दी पुलिस को खबर
उसके चीखने की आवाज सुन कर मकान मालिक पहुंचे, फिर पुलिस को खबर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद घटनाक्रम स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस सीसी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है।
आखिरी बार मां से हुई थी बात
सुबह करीब दस बजे संजना ने आखिरी बार मां से बात की थी। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद आ रहा था। स्वजन ने समझा कि काम की व्यस्तता के कारण उन्होंने मोबाइल चार्ज नहीं किया। बैटरी नहीं होने की वजह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने संजना का मोबाइल जब्त किया है। पता लगाया जा रहा है कि आखिरी बार उन्होंने किससे बात की और कौन उनके कमरे में आया था।
मारपीट के बाद हुई होगी बेहोश
परिस्थितियों के मुताबिक, संजना के कमरे में आए व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट की। उन्हें इस हद तक पीटा कि वह बेहोश हो गईं। इसके बाद रसोईघर से सिलेंडर लाकर गैस का पाइप उनकी मुंह में डाल दिया और आग लगाकर भाग निकला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।