Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: कलयुगी बेटे की करतूत, शराब के नशे में मां-बाप को ईंट से कुचला; पिता की मौत

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 10:15 AM (IST)

    बिहार के सिवान जिले में एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में अपने मां-बाप पर ईंट से हमला कर दिया जिससे पिता की मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी बेटा घटना के बाद फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    शराबी बेटे ने मां-बाप पर किया जानलेवा हमला (सांकेतिक तस्वीर)

    संसू, आंदर (सिवान)। सिवान के आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव मे रविवार की रात शराब के नशे में धुत बेटे ने अपने मां-बाप के साथ मारपीट करने के बाद उन्हें ईंट से कुचल दिया। इससे पिता की मौत हो गई, वहीं मा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद बेटा मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के दौरान पिता की मौत

    घटना की सूचना डॉयल 112 को दी गई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉयल 112 की टीम पहुची ओर दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान पिता को मृत घोषित कर दिया।

    वहीं मां की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि, मां की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

    मृतक की पहचान भवराजपुर निवासी 65 वर्षीय हदीस अंसारी के रूप में हुई है। वही घायल 60 वर्षीय हदीसन खातून है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    बेतिया : नगर के नौरंगाबाग में चाकू गोदकर सगे बड़े भाई की हत्या

    नगर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद कुड़ियापट्टी वार्ड नंबर 18 से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद में सगे छोटे भाई प्रदीप कुमार ने अपने बड़े भाई साहिल कुमार (32) की चाकू गोदकर हत्या कर दी। साहिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोग उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    3-4 बार किया वार

    मृतक के शरीर पर तीन-चार जगह चाकू से हमला किया गया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित भाई प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर ली है। पुलिस घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस व एसएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है।

    मानसिक रूप से बीमार है आरोपित

    आरोपित भाई मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। उसका इलाज चंडीगढ़ में हो रहा था। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदीप घर के बाहर चाकू लेकर घूम रहा था। साहिल ने उसे रोककर पूछा कि वह चाकू लेकर कहां जा रहा है। तब वह भड़क गया और साहिल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू लगते ही साहिल वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, 7 लोगों को गोली मारी; दो की मौत

    कभी लोग देते थे दोस्ती की मिसाल, फिर मित्र ने क्यों कर दिया घात? हत्या के बाद सिपाही ने कहा- सोनू को मार दिया...