Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी लोग देते थे दोस्ती की मिसाल, फिर मित्र ने क्यों कर दिया घात? हत्या के बाद सिपाही ने कहा- सोनू को मार दिया...

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 11:11 PM (IST)

    Bihar News पुलिस लाइन में एक सनसनीखेज घटना में सिपाही सर्वजीत ने अपने ही दोस्त और सहकर्मी सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने पुलिस लाइन के अन्य सिपाहियों को स्तब्ध कर दिया है। सर्वजीत ने जिस तरह से गोलियां चलाईं उससे लग रहा है कि वह बहुत गुस्से में था। सोनू का शरीर छलनी हो गया था।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिमी चंपारण)। सोनू और सर्वजीत की दोस्ती का पुलिस लाइन के अन्य सिपाही मिसाल देते थे। यही कारण है कि हत्या से अन्य सिपाही हैरत में हैं।

    सर्वजीत ने जिस तरह से गोलियां मारीं, उससे लग रहा कि वह बहुत गुस्से में था। सोनू का शरीर छलनी हो गया था। खोपड़ी का बायां और पीछे का हिस्सा मस्तिष्क से अलग हो गया था।

    सीने के बाएं हिस्से में गोली लगी थी। दाहिनी आंख और नाक के बीच में गोली से छिद्र हो गया था। गोली लगने से शरीर के कई अंदरूनी अंग बाहर निकल गए थे।

    पुलिस लाइन के सिपाहियों ने बताया कि घटना के बाद उसने अपने फोन से किसी को काल किया और कहा- सोनू को मार दिया हूं। अब जेल जा रहा हूं।

    एक-दूसरे के घर भी आना-जाना था

    मेस में सर्वजीत व सोनू ने साथ-साथ खाना खाया। रात 10:30 बजे से उनकी पेट्रोलिंग ड्यूटी थी। खाना खाने के बाद दोनों अपनी बैरक में ड्यूटी के लिए वर्दी पहनने लगे।

    इसी दौरान सर्वजीत ने अपनी सरकारी इंसास राइफल से गोलियां बरसाईं। पुलिस लाइन के सिपाहियों ने बताया कि सर्वजीत और सोनू में गहरी दोस्ती थी। दोनों ने मोतिहारी में योगदान दिया था।

    साथ में काम करने के दौरान वर्ष 2017 में उनमें दोस्ती हुई। फिर वर्ष 2022 में दोनों का स्थानांतरण बेतिया पुलिस जिला में हुआ। यहां भी दोनों साथ-साथ काम करते थे। उनका एक दूसरे के घर भी आना-जाना था।

    डीएम कोठी, इनरवा, सिकटा थाना में दोनों साथ ड्यूटी किए थे। सिकटा थाना में करीब आठ महीना ड्यूटी करने के बाद दो दिन पहले दोनों पुलिस लाइन आए थे। हाल के दिनों में उनमें थोड़ी अनबन हो गई थी।

    सूचना मिलते ही बेतिया के लिए निकले स्वजन

    सूचना पर रात में ही गवर्नमेंट मेडिकल कालेज व अस्पताल में सोनू के बड़े भाई मनीष कुमार भारती, छोटे भाई प्रिंस कुमार, चचेरे भाई राकेश कुमार, जीजा राकेश रंजन पहुंचे।

    स्वजन ने बताया कि सोनू तीन भाई थे। बड़े भाई शिक्षक हैं। छोटा भाई बीएड कर घर पर है। पत्नी ममता कुमारी पटना में फारेस्ट गार्ड है। सोनू के चार व डेढ़ वर्ष की दो पुत्रियां हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Vande Bharat Express: पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में नाश्ते में मिला कीड़ा, यात्रियों ने किया हंगामा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें