Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Express: पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में नाश्ते में मिला कीड़ा, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 10:40 PM (IST)

    Patna-Howrah Vande Bharat पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री को नाश्ते में कीड़ा मिलने से हंगामा मच गया। अमित जायसवाल नामक यात्री को परोसे गए नाश्ते में कीड़ा दिखा जिससे खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे। यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया और इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई। यात्रियों का कहना था कि आए दिन इस तरह की समस्याएं देखने का मिल रही है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna-Howrah Vande Bharat: देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलने वाली खान-पान सामग्रियों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। इन गाड़ियों के यात्रियों को खराब गुणवता की खाद्य सामग्री परोसी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका ताजा उदाहरण पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में रविवार को देखने को मिली। जहां ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को नाश्ते में कीड़ा परोस दिया गया, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। भोजन में कीड़ा देखते ही यात्रियों ने विरोध शुरू कर दिया।

    दरअसल, अमित जायसवाल नाम के एक यात्री पटना से इस ट्रेन के कोच सी 12 में सीट संख्या 65 पर सफर कर रहे थे। बख्तियारपुर के पास जब यह ट्रेन पहुंची तो यात्री को वेज और नानवेज नाश्ता का विकल्प कैटरिंग कर्मचारी ने दिया।

    यात्री की पसंद के आधार पर उन्हें नानवेज नाश्ता परोसा गया। उन्होंने नाश्ता ग्रहण करने के दौरान फूड पैकेट पर नजर डाली तो स्वीट कार्न और मटर के बीच कीड़ा नजर आया। इसे देखते ही उन्होंने नाराजगी जाहिर की।

    खाना में कीड़ा देखते ही अन्य यात्री भी भोजन की गुणवता पर सवाल उठाने लगे। यात्रियों का कहना था कि आए दिन इस तरह की समस्याएं देखने का मिल रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Kishanganj News: किशनगंज में हिरासत से फरार हुए चोर, एसपी ने 7 पुलिसकर्मी और 5 चौकीदारों को किया सस्पेंड

    Bihar News: खुशखबरी! केरल की तरह बिहार के इन दो जगहों पर बनेगा सहकारी पर्यटक होटल, मंत्री ने दी जानकारी