Kishanganj News: किशनगंज में हिरासत से फरार हुए चोर, एसपी ने 7 पुलिसकर्मी और 5 चौकीदारों को किया सस्पेंड
किशनगंज के बहादुरगंज थाने में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पुलिस हिरासत से फरार हो गए। इस घटना के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात पुलिसकर्मियों और पांच चौकीदारों को निलंबित कर दिया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। एसपी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शराब पीकर हंगामा कर रहे स्वास्थ्य कर्मी गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर किशनगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में कार्यरत एक ऑन ड्यूटी चतुर्थ वर्गीय कर्मी को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में बहादुरगंज थाना की पुलिस ने अस्पताल परिसर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए आरोपित को न्यायालय में उपस्थापन कराया है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान जितन कुमार राय के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 188/25 को दर्ज किया गया है। वहीं, उन्होंने बताया कि आरोपित को इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।