Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishanganj News: किशनगंज में हिरासत से फरार हुए चोर, एसपी ने 7 पुलिसकर्मी और 5 चौकीदारों को किया सस्पेंड

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 10:07 PM (IST)

    किशनगंज के बहादुरगंज थाने में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पुलिस हिरासत से फरार हो गए। इस घटना के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात पुलिसकर्मियों और पांच चौकीदारों को निलंबित कर दिया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। एसपी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, किशनगंज। बहादुरगंज थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में छह आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में थाना में रखा गया था।

    वहीं, थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में आरोपित पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने पर एसपी ने अंचल पुलिस निरीक्षक से तत्काल प्राथमिक जांच कराकर लापरवाह एवं दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्रवाई के दायरे में सात पुलिसकर्मी और पांच चौकीदार शामिल हैं। इसमें थाना के ओडी पदाधिकारी, कांड के अनुसंधानकर्ता, गिरफ्तार करने वाले, पूछताछ करने वाले पदाधिकारी, थाना लेखक एवं चौकीदार शामिल हैं।

    कार्रवाई पुलिस अवर निरीक्षक रामबाबू चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक अंजनी तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक मु. जिकरूल्लाह, पुलिस अवर निरीक्षक सुरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सावित्री कुमारी, सिपाही सुरेंद्र कुमार सुमन और जितेंद्र झा के अलावा चौकीदार अर्पण कुमार, पांडव लाल, अशोक लाल, विष्णु प्रसाद, सुखदेव हरिजन हैं।

    एसपी ने कहा कि किसी भी मामले में लापरवाह पुलिस अधिकारी और कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    शराब पीकर हंगामा कर रहे स्वास्थ्य कर्मी गिरफ्तार

    वहीं, दूसरी ओर किशनगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में कार्यरत एक ऑन ड्यूटी चतुर्थ वर्गीय कर्मी को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में बहादुरगंज थाना की पुलिस ने अस्पताल परिसर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए आरोपित को न्यायालय में उपस्थापन कराया है।

    गिरफ्तार आरोपित की पहचान जितन कुमार राय के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 188/25 को दर्ज किया गया है। वहीं, उन्होंने बताया कि आरोपित को इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

    यह भी पढ़ें-

    Ara News: आरा में पिस्टल लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस जांच में लाइसेंस निकला फर्जी; रांची में भी दर्ज हुआ केस

    Darbhanga News: हल्दी-मेहंदी रस्म में नाच का आयोजन, हर्ष फायरिंग में डांसर की गोली लगने से मौत