Ara News: आरा में पिस्टल लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस जांच में लाइसेंस निकला फर्जी; रांची में भी दर्ज हुआ केस
आरा में पटना एसटीएफ और बिहिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को फर्जी आर्म्स लाइसेंस और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी मुकेश कुमार है जिसे बिहिया थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल फर्जी लाइसेंस और मोबाइल जब्त किया है। पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है और गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, आरा। पटना एसटीएफ एवं बिहिया थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी आर्म्स लाइसेंस बुक एवं पिस्टल के साथ एक शख्स काे रंगे हाथ धर दबोचा गया। गिरफ्तारी बिहिया थाना क्षेत्र के जज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास से हो सकी।
गिरफ्तार आरोपित मुकेश कुमार बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव का मूल निवासी है। इसे लेकर पकड़े गए आरोपित समेत चार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं जालसाजी अधिनियम केे तहत प्राथमिकी की गई है।
पुलिस पूर्व के आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगा रही है। पुलिस ने एक पिस्टल, फर्जी लाइसेंस एवं मोबाइल जब्त किया गया है। जब्त फर्जी लाइसेंस बक्सर जिले के नाम पर बनवाया गया था। पुलिस पूछताछ कर फर्जी लाइसेंस बनवाने वाले रैकेट तक पहुंचने के प्रयास में लगी है।
पुलिस द्वारा जब्त कारतूस।
इधर, पकड़े गए शख्स से पूछताछ एवं निशानदेही पर झारखंड रांची शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित उसके आवास से भी सात राउंड कारतूस बरामद किए जाने की सूचना है। जिसे लेकर रांची में भी अलग से केस हुआ है।
इससे पूर्व 15 अप्रैल को बहोरपुर पुलिस ने बहोरनपुर ओपी के दामोदरपुर गांव निवासी गुड्डू यादव समेत तीन को फर्जी लाइसेंस एवं रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसकी जानकारी रविवार को भोजपुर एसपी राज ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।
जब्त पिस्टल और लाइसेंस।
इधर, पटना एसटीएफ को भी तकनीकी सूत्र के जरिए संदिग्ध के बारे में इनपुट मिला था। जिसके आधार पर टीम यहां आई थी। इस दौरान जज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, फर्जी लाइसेंस बुक एवं एक मोबाइल बरामद किया है।
इधर बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि उसकी निशानदेही पर रांची कोतवाली स्थित आवास से भी सात कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपित करीब पांच वर्ष से फर्जी लाइसेंस बुक एवं अवैध हथियार अपने पास रखा था।
यह भी पढ़ें-
Darbhanga News: हल्दी-मेहंदी रस्म में नाच का आयोजन, हर्ष फायरिंग में डांसर की गोली लगने से मौत
Katihar News: पत्नी और दो बच्ची को जिंदा जलाकर मारने वाले पति को फांसी, सास को उम्रकैद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।