Darbhanga News: हल्दी-मेहंदी रस्म में नाच का आयोजन, हर्ष फायरिंग में डांसर की गोली लगने से मौत
दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी की गोली लगने से मौत हो गई। नर्तकी सानू खान मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी और घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गृहस्वामी फरार हैं। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।
संवाद सहयोगी, जाले (दरभंगा)। दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र स्थित जोगियारा गांव में शनिवार की देर रात शादी समारोह के हल्दी मेंहदी रस्म दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक नर्तकी की मौत हो गई।
इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। रस्म समारोह में शामिल लोग बिना समय मंगाए फरार हो गए।
उधर, आनन-फानन में नर्तकी मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय के तीन कोठिया निवासी स्व. मो. अयूब की पुत्री सानू खान को खून से लथपथ स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया।
जहां कुछ देर इलाज चलने के बाद वह दम तोड़ दी। हर्ष फायरिंग दौरान उसके पेट में गोली लग गई थी। इसके साथ ही वह नीचे गिर गई।
पुलिस की जांच तेज
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गृहस्वामी सहित अन्य रिश्तेदारों, दोस्तों और आस-पास के लोगों की खोज तेज कर दी है। उधर, गृहस्वामी सपरिवार घर से गायब पाए गए।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पूर्व सैनिक रामविनय सिंह अपने पुत्र राजन कुमार सिंह की शादी को ले हल्दी-मेंहदी रस्म मनाने के लिए मुजफ्फरपुर से अपने गांव आए थे।
जहां रात्रि 12 बजे से नर्तकियों का नाच-गान का प्रोग्राम शुरू हुआ। डांस शुरू होते हीं समारोह में शामिल कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे। देखते ही देखते गोलियों की तड़तड़ाहट होनी लगी।
इससे पड़ोस के लोग भी डर से अपने घर में दुबक गए। नर्तकी भी डर गई। मंच से नीचे उतर गई। लेकिन, हथियारों से लैस लोग बार-बार नर्तकियों को डांस करने के लिए दबाव बनाते रहे।
इस बीच फायरिंग में नर्तकी सानू खान के पेट में गोली लग गई। इसके बाद गृहस्वामी समेत कार्यक्रम में आए सभी रिश्तेदार घर में तालाबंद कर फरार हो गए।
बताया जाता है कि प्रभात सिंह 15 हजार रुपये लेकर समारोह में चार नर्तकियों को गांव में भेजा था। जहां सभी नर्तकियों को एडवांस में दो-दो हजार रुपये दिए गए थे।
घर के लोग फरार
उधर, डॉ. बीपी सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि गृहस्वामी रामविनय सिंह से गांव के लोगों का अच्छा संबंध नहीं है। इस कारण समारोह में अधिकांश लोग उसके रिश्तेदार और दोस्त लोग थे।
सूचना से नर्तकी के स्वजन में कोहराम मच गया। सानू खान की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। उसे छह माह का एक पुत्र है। वह मायके में अपनी मां नजमा खातून के साथ रहती थी।
उधर, बेंता ओपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद स्वजन को शव सौंप दिया। एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी! 2 एयरपोर्ट के काम में आएगी तेजी, विदेश जा सकेंगे यात्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।