Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी! 2 एयरपोर्ट के काम में आएगी तेजी, विदेश जा सकेंगे यात्री

    राज्यसभा सदस्य संजय झा की अध्यक्षता में हुई संसदीय समिति की बैठक में बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने और दरभंगा एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने हवाई अड्डों पर सस्ती कैंटीन और दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं पर भी जानकारी दी। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच प्रक्रिया को सुगम बनाने पर जोर दिया गया।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 19 Apr 2025 08:37 AM (IST)
    Hero Image
    दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू हो सकती हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ान

    राज्य ब्यूरो, पटना। परिवहन, पर्यटन व संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक नई दिल्ली में राज्यसभा सदस्य संजय झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नागर विमानन मंत्रालय तथा इससे जुड़ी संस्थाओं के कामकाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की चर्चा

    इस दौरान संजय झा ने कहा कि बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को जल्द फंक्शनल बनाया जाए। दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने से संबंधित बिंदुओं पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।

    इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की इन मुद्दों पर हुई चर्चा

    बैठक में अधिकारियों ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण अचानक उत्पन्न होने वाले व्यवधान तथा उससे निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों, उड़ानों में होने वाले विलंब के कारण पर चर्चा हुई।

    इसके साथ हवाई अड्डों पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।

    बैठक में अधिकारियों से पूछा गया कि हवाई अड्डों पर सस्ती कैंटीन की स्थापना की दिशा में क्या कदम उठाए जा रहे हैं? साथ ही उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यात्रियों के लिए बार-बार की सुरक्षा जांच की जगह एक सुविधाजनक प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा गया।

    बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

    इस बैठक में संसदीय समिति में शामिल सांसदगण के अलावा नागर विमानन मंत्रालय के सचिव वी. वुअलनम, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, डायरेक्टोरेट जनरल आफ सिविल एविएशन के ज्वाइंट डायरेक्टर जेनरल हरीश कुमार वशिष्ठ।

    ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सेक्योरिटी के डायरेक्टर जनरल राजेश निरवाण, एयरपोर्ट्स इकोनमिक रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया के चेयरपरसन एसकेजी रहाते सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें

    Sheohar News: शिवहर के लोगों की बल्ले-बल्ले, जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज; CM नीतीश कुमार रखेंगे आधारशिला

    बिहार के 101 अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए चलेंगी 166 डीलक्स बसें, जल्द शुरू होगा परिचालन