Siwan News: हत्या, अपहरण, रंगदारी मामले में मोस्ट वांटेड था रईस खान, अब फिर चर्चा में आया लोजपा नेता
सिवान के सिसवन थाना क्षेत्र से लोजपा (आर) नेता रईस खान और उनके तीन साथियों को एसटीएफ ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। रईस खान पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है जिसमें 2016 में कार्बाइन और हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तारी भी शामिल है। 2022 में वह एक जवान की हत्या के मामले में भी नामजद था।

जागरण संवाददाता, सिवान। सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी लोजपा (आर) के नेता सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह कुख्यात रईस खान सहित चार साथियों को बिहार एसटीएफ की टीम ने भारी मात्र में हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया है। रईस खान की गिरफ्तारी होने के बाद से वह एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।
बता दें कि मई 2016 में रईस खान को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह के नेतृत्व में एसटीएफ और एसआइटी की टीम ने छापेमारी कर कार्रबाइन व हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा था। इस कार्रवाई के दौरान एसआइटी टीम में शामिल जवानों एवं रईस खान के गुर्गो के बीच हाथापाई भी हुई थी।
इसके बाद रईस खान मौके का फायदा उठाकर भागने लगा था। इस दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि उस समय पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी करनी शुरू कर दी थी।
इसके बाद पुलिस टीम द्वारा मोर्चा संभाला गया और जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई थी। दोनों तरफ से करीब 18 राउंड गोली चली थी। उस समय रईस खान पर सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। बता दें कि रईस खान को 2015 में मोस्ट वांटेड घोषित किया गया था।
2022 में मर्डर केस में नामजद था रईस खान
बता दें कि सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप सात सितंबर 2022 की अल सुबह करीब ढाई बजे गश्त दल पर फायरिंग कर एक जवान पटना के मसौढ़ी निवासी बाल्मीकि यादव की हत्या करने के मामले में सिसवन थानाध्यक्ष के बयान पर रईस खान, वीरेंद्र राम, अभय यादव व छपरा के तरैया निवासी मोहम्मद आफताब एवं पांच अज्ञात के विरूद्व प्राथमिकी हुई थी। जिसमें रईस खान ने 19 मई 2023 को कोर्ट में सरेंडर किया था।
छापेमारी में पुलिस टीम को करनी पड़ती है काफी मशक्कत
बता दें कि ग्यासपुर पंचायत की आबादी 15 हजार से अधिक है। इसमें लगभग 50 प्रतिशत से अधिक मुस्लमानों की आबादी है। कुछ मुस्लमानों को छोड़कर सभी खान ब्रदर्स को स्पोर्ट करते हैं। इससे पुलिस बल को छापेमारी करने में दिक्कत होती हैं।
सीसी कैमरा से लैस है गांव
सुरक्षा के मद्देनजर ग्यासपुर गांव स्थित मदरसा से लेकर पूरब ग्यासपुर मठिया बाजार तक तथा पश्चिम में लकड़ी दुकान तक सीसी कैमरा से पूरी तरह से लैस किया गया है। पुलिस अगर सीसी कैमरे के फुटेज की जांच करे तो कई खुलासें होंगे।
रईस खान एवं मो. आफताब पर हैं दर्जनों मामले
बता दें कि कुख्यात रईस खान एवं उसके साथी आफताब दोनों पर सिवान समेत बिहार व उत्तर प्रदेश के कई थानों में हत्या, अपहरण, रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है।
एके 47 के साथ डांस करते हुए वीडियो हुआ था प्रसारित
बता दें कि रईस खान का खास शूटर आफताब रंगीन मिजाज का है। रईस खान के लिए यह बड़ी घटनाओं को अंजाम देता है। उसके लिए हत्या, लूट आम बात है। कुछ वर्ष पूर्व ठंड के दिनों में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था।
जहां रईस खान के गुर्गे स्टेज पर डांस करते हुए देखे गए थे। इसमें आफताब एके 47 के साथ नर्तकियों के साथ डांस करते हुए पाया गया था। जिसका वीडियो एमएलसी चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।