Siwan News: लोजपा नेता रईस खान के घर पर STF का छापा, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
सिवान के ग्यासपुर में लोजपा (आर) नेता रईस खान के आवास पर एसटीएफ ने छापेमारी की। अवैध हथियार की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में रईस खान समेत तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं हालांकि पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है। छापेमारी के दौरान सारण डीआइजी और एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

जागरण संवाददाता, सिवान। सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर स्थित लोजपा (आर) के नेता सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह कुख्यात रईस खान के आवास पर रविवार की सुबह जिला पुलिस की मदद से एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान कुछ लोग खेत के रास्ते फरार हो गए, जबकि पुलिस ने रईस खान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने नहीं की है।
वहीं छापेमारी अभी भी जारी है। छापेमारी के दौरान सारण डीआइजी निलेश कुमार, एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसटीएफ के डीएसपी सहित जिले के कई थानाध्यक्ष उपस्थित हैं। घर के आगे काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
घर के आगे डीआईजी की लगी गाड़ी। फोटो जागरण
पुलिसिया कार्रवाई के बाद पूरे ग्यासपुर सहित आसपास के इलाके में सन्नाटा पसर गया है। वहीं कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। स्थानीय लोगों में छापेमारी के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चा बनी हुई हैं।
वहीं राजनीतिक पहलू पर भी लोग चर्चा कर रहे है। मिली जानकारी अनुसार यह छापेमारी अवैध हथियार की सूचना को लेकर हुई है।
बता दें कि रईस खान व उसके भाई अयूब खान ने कुछ माह पूर्व ही लोक जनशक्ति पार्टी (आर) में शामिल हुए है। वहीं रईस खान द्वारा रघुनाथपुर विधानसभा सीट से दावेदारी करने की बात सामने आ रही है। बता दें कि इसके पूर्व में रईस खान कई बार जेल जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।