Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घर से सब्‍जी खरीदने निकले किशोर का अपहरण, बुलेट सहित लड़के को ले भागे बदमाश; अब 20 लाख की मांगी जा रही फिरौती

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 04:22 PM (IST)

    Bihar Crime बिहार के सिवान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सब्जी खरीदने घर से निकले युवक को बदमाशों ने बाइक सहित अपहरण कर लिया है। अब उसके घरवालों से 20 लाख की फिरौती मांगी जा रही है। 17 साल का अनमोल गुरुवार शाम को बुलेट से सब्‍जी खरीदने गया था तभी ऐसा हुआ। पुलिस उसकी तलाश के लिए लगातार छापामारी कर रही है।

    Hero Image
    सब्जी खरीदने घर से निकले युवक को बदमाशों ने बाइक सहित किया अपहरण।

    जासं, सिवान। सिवान के नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवर ब्रिज के समीप से गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने घर से सब्जी खरीदने निकले एक 17 वर्षीय किशोर का अपहरण फिरौती के लिए कर लिया। बदमाश उसकी बाइक भी अपने साथ लेकर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपहरणकर्ताओं ने मांगी 20 लाख की फिरौती

    अपहरण किए जाने के थोड़ी देर बाद अपहरणकर्ताओं ने अपहृत किशोर के मोबाइल से उसकी मां के नंबर पर फोन कर 20 लाख की फिरौती की रकम की मांग की है।

    फिरौती की रकम नहीं देने पर अपहरणकर्ताओं ने की हत्या करने की धमकी दी है। इसकी सूचना स्वजनों ने हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव को दी।

    सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने अनमोल का मोबाइल लोकेशन नौतन थाना क्षेत्र के रामपुर में मिलने के बाद वहां छापामारी की, लेकिन उक्त स्थान पर अनमोल की बरामद की नहीं हो सकी।

    इसके बाद पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर गोपालगंज के कई क्षेत्रों में बरामद की के लिए छापेमारी कर रही है। अपहृत किशोर की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र पैगंबरपुर निवासी संजय सिंह के पुत्र अनमोल कुमार सिंह उर्फ भोलू के रूप में हुई।

    बुलेट से सब्‍जी खरीदने निकला था अनमोल

    मामले में स्वजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम की लगभग 6:30 बजे अनमोल अपनी बुलेट बाइक से सब्जी खरीदने के लिए घर से निकला। रात्रि लगभग 9:00 बजे तक अनमोल घर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।

    अपहरणकर्ताओं ने अनमोल के मोबाइल से उसकी मां अनीता देवी को काॅल कर अनमोल से बात कराई और 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की है। रकम नहीं देने पर बदमाशों ने अनमोल की हत्या करने की धमकी दी।

    बताया जाता है कि बदमाशों द्वारा आंदर ढाला के समीप से बाइक सहित अगवा किया है। हुसैनगंज थानाध्यक्ष ने अपहरण की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की मांग की है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें:

    'Chirag Paswan जी आपका मुंह...', जमुई गाली कांड पर ये क्या बोल गईं मीसा भारती; PM Modi का भी लिया नाम

    Bhagalpur News : शादी में पसरा मातम, 12 साल के बच्चे पर गिर गया ट्रांसफार्मर; इलाज के दौरान हुई मौत