Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News : शादी में पसरा मातम, 12 साल के बच्चे पर गिर गया ट्रांसफार्मर; इलाज के दौरान हुई मौत

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 02:31 PM (IST)

    Bihar Bhagalpur News भागलपुर जिले में शादी में शामिल होने आए बच्चे के ऊपर ट्रांसफार्मर गिर गया। इससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद शादी के घर में पूरी तरह से मातम छा गया। दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार के दिन भागलपुर भेजा जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, बाथ (सुल्तानगंज)]।  सुल्तानगंज में नयागांव पंचायत स्थित हेमरा गांव में मंगलवार रात पुराना ट्रांसफार्मर अचानक बालक के ऊपर गिरने से इलाज के दौरान मौत हो गई।

    हेमरा गांव के वार्ड सदस्य रमेश कुमार ने बताया कि मुगेंर जिला के टेटिया थाना क्षेत्र के टेटिया गांव निवासी बुधो यादव उर्फ धारो यादव व रानी देवी के 12 वर्षीय पुत्र अभिनाष कुमार मंगलवार शाम 3:00 बजे अपने दादी नारो देवी व फुआ चंदा कुमारी के साथ दादी की बहन सुवासा देवी के छोटे पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए हेमरा गांव आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात मंडप पूजन होने के कारण 8:45 बजे के करीब महिलाएं पूजा करने काली स्थान जा रही थी। उसी दौरान पीछे-पीछे से बालक भी मंदिर जा रहा था। तभी काफी दिनों से लटका पड़ा पुराना ट्रांसफार्मर अचानक बालक के ऊपर गिर पड़ा।

    जख्मी बालक को इलाज के लिए असरगंज पीएचसी पहुंचाया

    वहीं, आनन-फानन में स्वजनों जख्मी बालक को इलाज के लिए असरगंज पीएचसी पहुंचाया। लेकिन वहां प्राथमिक इलाज के दौरान ही बालक की मौत हो गई।

    बच्चे की मौत से शादी के घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है। इधर बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि मृत बालक के शव को बुधवार के दिन पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    करोड़पति पत्‍नी की हत्‍या के लिए पति ने दी सुपारी, घर में घुसकर अपराधियों ने दाग दी सात गोलियां; एक गिरफ्तार

    UPSC रिजल्‍ट से पहले मां ने दुनिया को कहा अलविदा, बेटे का नहीं टूटा जज्‍बा; बिना कोचिंग के हासिल किया दूसरा स्‍थान