Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: मैट्रिक की परीक्षा में सिवान की दो बेटियों का भी रहा दबदबा, फर्स्ट आकर पूरे जिले का बढ़ाया मान

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 03:47 PM (IST)

    बिहार बोर्ड में 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी किया है। परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। जिला स्तरीय रैकिंग में आरुषी कुमारी और कल्पना कुमारी ने 477-477 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम शनिवार की दोपहर में जारी किया गया।

    परिणाम जारी होने के बाद ही छात्र अपने रिजल्ट को देखने के लिए मोबाइल व साइबर कैफे में पहुंच गए। परिणाम देख सभी छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।

    वहीं कुल मिलाकर अगर सफलता का प्रतिशत देखा जाए तो मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है।

    इस बार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुड़वा बड़हरिया की छात्रा आरुषी कुमारी व श्रीभगवान यादव प्लस टू स्कूल सुल्तानपुर आंदर की कल्पना कुमारी ने 477-477 अंक लाकर जिला स्तरीय रैकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है।

    जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीडीके हाईस्कूल रसीद चक मठिया के छात्र राहुल कुमार ने 476 अंक के साथ जिले में दूसरा रैंक तथा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामनगर, रामगढ़ की छात्रा अमृता कुमारी ने 474 अंक के साथ तीसरा रैंक प्राप्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैट्रिक का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी सफल बच्चों के माता-पिता बच्चों को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त कर रहे थे।

    बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिले के 41 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा में कुल 58 हजार 146 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 28 हजार 401 छात्र व 29 हजार 745 छात्राएं शामिल थीं।

    मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने बनाया है दबदबा

    • मैट्रिक परीक्षा का परिणाम इसबार भी बेहतर रहा है। हालांकि इस बार राज्य स्तरीय टापर्स की सूची में जिले के छात्र-छात्राएं जगह नहीं बना पाईं है।
    • इस बार जिला स्तरीय टापर्स की सूची में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का दबदबा रहा है। सभी टापर्स ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं।

    किसान की बेटी कल्पना के जिला टॉपर बनने पर खुशी

    आंदर (सिवान) प्रखंड के श्रीभगवान यादव प्लस टू सुल्तानपुर की मैट्रिक की छात्रा सह रघुनाथपुर प्रखंड के जयजोरी निवासी किसान विश्वामित्र सिंह व आशा देवी की पुत्री कल्पना कुमारी ने जिला टॉपर बनकर अपने माता-पिता व शिक्षकों का नाम रोशन की है। उसे मैट्रिक परीक्षा में 477 अंक मिले हैं।

    कल्पना ने बताया कि वह प्रतिदिन आठ घंटे आनलाइन पढ़ाई करती थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत शिक्षकों को दिया है। वह बीपीएससी शिक्षक बनकर बच्चों का भविष्य बनाना चाहती है। छात्रा ने कहा कि अगर कोई काम लगन से की जाए तो सफलता जरूर मिलती है।

    यह भी पढ़ें-

    गया की अर्चना ने किया कमाल, प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त कर पूरे जिले का बढ़ाया मान

    पिता की गरीबी नहीं बनी रुकावट, पेंटर की बेटी बनी स्टेट टॉपर; अब डॉक्टर बनने का सपना