Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya 12th Topper: गया की अर्चना ने किया कमाल, प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त कर पूरे जिले का बढ़ाया मान

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 03:56 PM (IST)

    बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे आने के बाद गया की बेटी अर्चना मिश्रा ने पूरे राज्य में कला संकाय में पांचवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। अर्चना को 468 अंक मिले हैं। अर्चना की इस सफलता से उनके परिजन और रिश्तेदारों के साथ-साथ पूरे शहर में खुशी का माहौल है।

    Hero Image
    गया की अर्चना ने बढ़ाया मान। फ़ोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गया। जिला में मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों में काफी उत्साह रहा।

    राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा रिजल्ट जारी किया गया। दोपहर दो बजे इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम आने के बाद सफल छात्र- छात्राओं और उनके परिजनों को बधाई देने के लिए उनके नाते-रिश्तेदारों का तांता लगा रहा।

    गया शहर के अशोक विहार कॉलोनी के पांच नंबर गली निवासी अर्चना मिश्रा कला संकाय में पूरे राज्य में पांचवीं टॉपर घोषित की गयी हैं। उन्हें 468 अंक प्राप्त हुए हैं।

    अर्चना मिश्रा के इस सफलता से उनके परिजन और रिश्तेदार सहित शहरवासी गौरवंतित महसूस कर रहे हैं। अर्चना को बधाईयों देने के लिए लोगों की कतार लगी है।

    पिता करते हैं प्राइवेट नौकरी

    अर्चना की पिता दीनानाथ मिश्रा प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां गृहणी कंचन मिश्रा हैं। अर्चना दो ही बहन और एक भाई हैं।

    उसकी बड़ी बहन अपराजिता मिश्रा प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में जॉब करती है। वही, भाई प्रशांत मिश्रा भी कला संकाय से ही एमए कर रहे हैं।

    अर्चना ने बताया कि उन्हें अपने जीवन में आगे यूपीएससी की तैयारी करना है। उसने इस प्रोफेशन को अपना लक्ष्य बनाया है। अर्चना ने हराचन्द्र हाई स्कूल से मैट्रिक किया।

    वह शुरुआत से ही पढ़ने में तेज रही हैं। पढ़ाई के प्रति गंभीर अर्चना मैट्रिक में भी स्कूल टॉपर रही। मैट्रिक में उसे 445 अंक प्राप्त हुए थे।

    गया की अर्चना मिश्रा का सपना यूपीएससी करने का

    • अर्चना ने बताया कि उन्हें अपने जीवन में आगे यूपीएससी की तैयारी करना है। उसने इस प्रोफेशन को अपना लक्ष्य बनाया है।
    • अर्चना ने हराचन्द्र हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की है। पढ़ाई के प्रति गंभीर अर्चना मैट्रिक में भी स्कूल टापर रही। मैट्रिक में उसे 445 अंक प्राप्त हुए थे।

    इंटरमीडिएट संकाय कला में बिहार में तीसरे स्थान पर अंकित

    इसके अलावा, गया जिले के इमामगंज प्रखंड के ज्ञान भारती उच्च विद्यालय जगलाल नगर पकरी गुरिया के छात्र अंकित कुमार संकाय कला में बिहार में तीसरा स्थान लाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसका रोल कोड 21083, रोल नंबर 25030068 , कुल अंक 470 है। अंकित ने बताया कि हमारे पिता सुधार कुमार खेती में कड़ी मेहनत कर हमें उच्च शिक्षा दिलाए।

    गृहिणी माता मंजु देवी ने भी हमारे पढ़ाई पर काफी ध्यान दी। हमने भी काफी मेहनत किया। मुख्यमंत्री की योजना से मिली साइकिल से पैतृक गांव एकंवा से 15 किमी दूर तय कर पढ़ने विद्यालय तक गया।

    प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय में मिली। नौवीं एवं दसवीं की पढ़ाई इमामगंज के निजी विद्यालय में किया।

    ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा की पढ़ाई सरकारी विद्यालय में की। इंटरमीडिएट के परिणाम में बिहार में तीसरे स्थान पर आने से हमारे साथ पूरे परिवार काफी प्रसन्न हैं।

    यह भी पढ़ें-

    क्या बनना चाहती हैं Science टॉपर प्रिया जायसवाल? खुद बताया आगे का पूरा प्लान

    समस्तीपुर में 3 लड़कियों का रहा जलवा, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में लहराया परचम