Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Bihar: दिल्ली-NCR के बाद भूकंप के तेज झटकों से हिला बिहार, लोगों में मची दहशत; घरों से बाहर निकले

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 08:55 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में सुबह आए भूकंप के बाद बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सिवान में सुबह 0802 बजे पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 रही। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के बाद बिहार में भूकंप के झटके

    एएनआई, पटना। Earthquake in Bihar : दिल्ली-एनसीआर में सुबह आए भूकंप के बाद बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बिहार के सिवान में आज सुबह 08:02 बजे पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिवान का गांधी मैदान: भूकंप के बाद आपसे में चर्चा करते दिखे लोग।

    को ऑपरेटिव बैंक: बाहर निकले लोग।

    Delhi-NCR में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

    बिहार के सिवान से पहले राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 4.0 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास झील पार्क क्षेत्र में था। भूकंप के झटकों के साथ ही लोगों को सुबह तेज आवाज भी सुनने को मिली। लोग सुबह-सुबह अपने घरों से बाहर निकल आए।

    पीएम मोदी ने किया पोस्ट

    दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करके लिखा कि 'दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने, संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।'

    भूकंप के झटके से डरे सिवान वासी

    वहीं सिवान जिले में सोमवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र सिवान रहा है। जहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। वहीं भूकंप के दौरान कंपन महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।

    हालांकि कहीं से किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार सोमवार की सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर हल्का झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

    हालांकि इस संबंध में लोगों की अलग-अलग राय रही। किसी ने कहा कि भूकंप के झटके हल्के महसूस हुए हैं तो किसी ने कहा कि भूकंप जैसा कुछ नहीं पता चला है।

    वहीं जिला आपदा शाखा के पदाधिकारी कुमारी नीलम ने बताया कि जिले में सब कुछ ठीक है। इससे घबराने की कोई जरुरत नहीं है। बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 से 4.9 तक होने पर घरों की खिड़कियां टूट सकती है और दीवारों पर टंगी फ्रेम भी गिर सकती है। हालांकि भूकंप का डर लोगों में अभी भी बना हुआ है।

    ये भी पढ़ें

    Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में क्यों लगे भूकंप के तेज झटके? एक्सपर्ट ने बताई वजह

    Earthquake in Delhi: 'स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं अधिकारी', दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके के बाद PM मोदी का ट्वीट