Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Delhi: 'स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं अधिकारी', दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके के बाद PM मोदी का ट्वीट

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 07:52 AM (IST)

    Earthquake in Delhi दिल्ली-एनसीआर के लोग सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटकों के साथ नींद से जागे। लोग दहशत के कारण घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय राजधानी में क्षेत्र में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र दक्षिणी दिल्ली के धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Earthquake in Delhi : दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों से दहशत में आए लोग काफी देर तक घरों से बाहर रहे। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही, सोमवार को सुबह आए भूकंप के बाद संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

    कितने बजे आए भूकंप के झटके?

    भूकंप के झटके सोमवार सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। वही, भूकंप की तीव्रता 4.0 मैग्नीट्यूड मापी गई है।

    कितनी थी भूकंप की तीव्रता?

    राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। किसी तरह के नुकसान या घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में था।

    भूकंप के झटके के बाद घरों से बाहर निकले लोग। फोटो- PTI

    ये भी पढ़ें-

    Earthquake in Delhi: सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिला दिल्ली-NCR, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

    भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं है।

    दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, उम्मीद है आप लोग सुरक्षित होंगे, दिल्ली। साथ ही दिल्ली पुलिस ने किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया है। 

    भूकंप का केंद्र राजधानी का धौला कुआं क्षेत्र था। कम तीव्रता वाले भूकंप में भी लोगों को भयावह अनुभव हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। कुछ सेकंड तक चले ये झटके इतने शक्तिशाली थे कि रिहायशी इलाकों में भी महसूस किए जा सके, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई थी।