Bihar Kisan News: बिहार के इस जिले के किसानों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से सरकारी स्तर पर शुरू होगी गेहूं की खरीदारी
बिहार के सिवान जिले में एक अप्रैल से सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीदारी शुरू होगी और इसकी तैयारी शुरू हो गई है। गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल होगा। फसल खरीद की पूरी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी।
जागरण संवाददाता, सिवान। सिवान जिले में सरकारी स्तर पर एक अप्रैल से गेहूं की खरीदारी शुरू होगी। सहकारिता विभाग के निर्देश पर इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। वहीं गेहूं खरीद को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
विभाग द्वारा इस साल गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। हालांकि अभी तक विभाग द्वारा गेहूं खरीद का लक्ष्य तक निर्धारित नहीं किया गया है। फसल खरीद की पूरी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी।
जिला सहकारिता विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी क्रय केंद्रों पर वजन मापक यंत्र के साथ ही नमी जांच मशीन भी उपलब्ध होना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही क्रय केंद्रों पर अधिकारियों द्वारा खरीदारी की निगरानी की जाएगी। केंद्रों का सक्षम अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा।
इसके बाद सभी क्रय केंद्रों को लाट वार खरीदारी करनी होगी तथा जिसकी रिपोर्ट भेजनी आवश्यक होगी। इसके साथ ही क्रय केंद्रों का जिला के अधिकारियों द्वारा नियमित जांच के साथ ही औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।
इसमें किसान द्वारा बेचे गए गेहूं की गोदामों में वजन व किसानों को पैसा मुहैया कराने की पंजियों की जांच की जाएगी। इस बार भी निबंधित किसानों से ही गेहूं की खरीद होगी।
ये भी पढ़ें
Bihar Kisan News: इस नई तकनीक से करें खेती, होगी 2 लाख प्रति माह की कमाई; कम खर्च में जबरदस्त मुनाफा
Gau Palan Anudan: गाय पालने वाले खुश हो जाइए, नीतीश सरकार के इस ऑफर से हो जाएंगे मालामाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।