Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jamin Survey: बिहार के इस जिले के 1.18 लाख जमीन मालिकों के लिए बुरी खबर, दाखिल-खारिज को लेकर तगड़ा झटका

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 11:40 AM (IST)

    बिहार सरकार ने ऑनलाइन सेवाएं शुरू की हैं ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने से बचाया जा सके। लेकिन दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों को परेशानी हो रही है। जिले में 99% से अधिक आवेदनों का निष्पादन हुआ लेकिन अधिकतर आवेदन रद कर दिए गए। कुल 330373 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से अधिकांश खारिज हो गए।

    Hero Image
    दाखिल-खारिज को लेकर सिवान के जमीन मालिकों को झटका (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार सरकार ने आम लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए सरकारी कार्यालयों के काम-काज को आनलाइन सेवाओं से जोड़ दिया है ताकि लोगों को हर काम के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाने से बचाया जा सके। वहीं अधिकारी हैं कि आम लोगों को बिना कार्यालयों का चक्कर लगाए छोड़ना नहीं चाहते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने की कोशिश में जुटे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को अंचलों में दाखिल खारिज कराने में हो रही है। जिले में दाखिल खारिज के लिए प्राप्त आनलाइन आवेदनों का निष्पादन 99 प्रतिशत से अधिक हुआ है। लेकिन अधिकतर आवेदन रद कर दिए गए हैं।

    भारी संख्या में ऑनलाइन आवेदन रिजेक्ट

    लेकिन, निष्पादनों को तेज करने के चक्कर में भारी संख्या में ऑनलाइन आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया है। जिला राजस्व विभाग से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के सभी 19 अंचलों में दाखिल-खारिज के कुल तीन लाख 30 हजार 373 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    1.18 लाख आवेदन अस्वीकृत

    इसमें से दो लाख आठ हजार 509 मामलों को निष्पादित कर दिया गया है। जबकि एक लाख 18 हजार 901 आवेदनों को विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दिया गया है। वहीं दो हजार 963 मामले विभिन्न स्तर पर लंबित हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Jamin Survey: इस जिले के जमीन मालिकों को 30 दिनों का समय, यह काम नहीं निपटाने पर आवेदन होगा रद

    Bihar Bhumi: भूमि सर्वे के बीच जमीन मालिकों को लेकर एक और बड़ा फैसला, नीतीश कैबिनेट ने लगा दी मुहर