Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 'लालू को सता रही बेटे की चिंता... और आपको', प्रशांत किशोर बोले- नीतीश कैसे कुर्सी बचाएंगे, गारंटी नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 03:18 PM (IST)

    Prashant kishor jan suraaj yatra in Sitamarhi Bihar चुनावी रणनीतिकार व जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अब तक सिर्फ चार मुद्दों पर वोट दिए जाते रहे हैं। पहली जाति और दूसरा धर्म। तीसरा पाकिस्तान को सबक सिखाने और चौथा- लालू का अपराध वाला शासन नहीं आए। आप लालू और मोदी के चेहरे पर वोट न दें।

    Hero Image
    Prashant kishor jan suraaj yatra in Sitamarhi Bihar: प्रशांत किशोर। फाइल फोटो

     जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Prashant kishor jan suraaj yatra in Sitamarhi Bihar: चुनावी रणनीतिकार व जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लोग लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के राजद के डर से भाजपा और नरेंद्र मोदी को व भाजपा के डर से राजद को वोट देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का तो सूपड़ा साफ होने जा रहा है। नीतीश कुमार कहीं हैं ही नहीं। वह तो पेंडुलम की तरह लटकने के आदी हो गए हैं। कब लालटेन व कब कमल पर लटककर अपनी कुर्सी बचाएंगे, गारंटी नहीं।

    प्रशांत किशोर ने लोगों से सही तरह से मताधिकार को प्रयोग करने की सीख देते हुए कहा कि न लालू यादव न पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बल्कि अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट दीजिए। रविवार को सुप्पी व रीगा प्रखंड के अख्ता उतरी, पूर्वी, रामनगरा, बभनगामा व ससौला आदि गांवों में पदयात्रा के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

    बिहार में किन मुद्दों पर दिए जाते हैं वोट?

    इस दौरान, प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 32 वर्षों से बिहार में चार बातों पर ही वोट पड़ते हैं। पहली जाति (Caste) और दूसरा धर्म (Religion)। तीसरा पाकिस्तान (Pakistan) को सबक सिखाने और चौथा- लालू का अपराध वाला शासन नहीं आए, इसके लिए भाजपा को व मुसलमान  के भाजपा डर से लालू के लालटेन पर वोट देते हैं।

    उन्‍होंने कहा कि बिहार के लोग बच्चों की उचित शिक्षा, भविष्य निर्माण, रोजगार व बिहार के विकास के लिए वोट नहीं देते हैं। इसी कारण से हम बिहारियों की दुर्दशा है।

    'लालू को बेटे की चिंता तो फिर आपको...'

    प्रशांत किशोर ने कहा कि देखिए लालू यादव को, उनका बेटा नौवीं कक्षा पास नहीं है, फिर भी उनको उसकी चिंता सता रही है कि बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है, वे एक अच्छे पिता का धर्म निभा रहे हैं, लेकिन आप कहां सोए हुए हैं।

    यह भी पढ़ें - Bihar News: 'ऐ भइया मुखिया जी बड़ा चोर है...', प्रशांत किशोर ने सीतामढ़ी के लोगों से क्यों कहा- बिहार में भ्रष्टाचार नहीं

    पीके ने कहा कि आपके बच्चे जो बीए, एमए पास कर गए हैं, को चपरासी की नौकरी भी नहीं।आपको भी अपने बच्चों की चिंता करनी चाहिए। जब तक आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए स्वार्थी नहीं बनिएगा और बच्चों का चेहरा देखकर वोट नहीं करिएगा, तब तक कोई नेता आपकी मदद नहीं करेगा। 

    यह भी पढ़ें : सुधाकर के 'मुंह पर थूक दो' वाले बयान पर बिहार में सियासी घमासान, पहले JDU MLC ने बोला हमला और अब कांग्रेस ने किया किनारा